×

Game Changer Teaser: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का धमाकेदार टीजर जारी

Game Changer Teaser Review: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के गाने के बाद आज फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर

Shikha Tiwari
Published on: 9 Nov 2024 6:15 PM IST (Updated on: 24 Dec 2024 12:03 AM IST)
Game Changer Teaser: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर का धमाकेदार टीजर जारी
X

Game Changer Teaser: राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। फिल्म का गाना पहले ही धूम मचा चुका है अब जाकर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। Game Changer मूवी की आज पहली झलक दर्शकों को देखने को मिली है। फिल्म का आज टीजर रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं फिल्म का टीजर कैसा है।

गेम चेंजर मूवी टीजर रिव्यू (Game Changer Teaser Review In Hindi)-

राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म गेम चेंजर का आज दर्शकों को पहली झलक देखने को मिली है। फिल्म का आज टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवानी मुख्य किरदार में हैं। राम चरण Game Changer में आईएएस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। बाप और बेटे दोनों का किरदार प्ले करते हुए नजर आएंगे राम चरण Game Changer का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। और ये दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है।


राम चरण मूवी गेम चेंजर रिलीज डेट (Ram Charan Movie Game Changer Release Date In Hindi)-

गेम चेंजर के मेकर्स कियारा आडवानी और राम चरण की फिल्म Game Changer के थोड़ी-थोड़ी छलकियां किसी ना किसी त्यौहार पर पेश करते रहे हैं। तो वहीं दर्शक जानने के लिए इच्छुक थे कि राम चरण और कियारा आडवानी की फिल्म Game Changer कब रिलीज होगी। फिल्म Game Changer की शूटिंग हैदराबाद और स्विटजरलैंड सहित कुछ अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर किया है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि Ram Charan की फिल्म Game Changer इस साल के अंत में 20 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी।


लेकिन अब जाकर इसके रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। बता दे कि Game Changer अब 10 जनवरी 2025 को रिलीज (Game Changer Release Date) होगी।

राम चरण की फिल्म गेम चेंजर कास्ट (Game Changer Movie Cast)-

Game Changer में राम चरण और कियारा के अलावा नवीन चंद्र, अंजिल, एसजे सूर्या, जयाराम समेत कई कलाकार महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story