×

'गेम ऑफ थ्रोन्स' के रील कपल ने बन गए रियल लाइफ साथी, की सगाई

By
Published on: 28 Sept 2017 6:54 AM
गेम ऑफ थ्रोन्स के रील कपल ने बन गए रियल लाइफ साथी, की सगाई
X

लंदन: टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में पर्दे पर प्रेमी जोड़े का किरदार निभाने वाले किट हैरिंगटन और रोज लेस्ली ने वास्तविक जीवन में अपने प्यार को एक नए मुकाम पर ले जाते हुए सगाई कर ली है।

यह भी पढ़ें: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आगामी सीजन का प्रीमियर होगा सबसे लंबा

एक सूत्र ने वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' से इस बात की पुष्टि की है कि दोनों आधिकारिक रूप से अब एक युगल हैं।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ श्रृंखला पर मेट्रो स्टेशनों के नाम रखे जाएंगे

दोनों के रिश्तों को लेकर 2012 में अटकलों का बाजार गर्म होने लगा था। 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में यह जोड़ा जॉन स्नो (किट हैरिंगटन) और इग्रिट (रोज लेस्ली) के रूप में नजर आया।

यह भी पढ़ें: WOW: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का हिस्सा बनना चाहती हैं कटरीना, शेयर की तस्वीर

हालांकि, एक साल बाद ही कथित तौर पर दोनों अलग हो गए, लेकिन बाद में दोनों कलाकार फिर एक साथ आ गए। दोनों ने अप्रैल 2016 में अपने रिश्ते की आधिकारिक रूप से पुष्टि की थी और यहां हुए ओलिवियर अवॉर्ड्स में रेड कॉर्पेट पर एक जोड़े के रूप में नजर आए थे।

-आईएएनएस



Next Story