×

गणेश आचार्य डांस से ज्यादा इस वजह से है चर्चा में, ये फोटो कर देगी आपको हैरान

suman
Published on: 7 July 2017 5:07 PM IST
गणेश आचार्य डांस से ज्यादा इस वजह से है चर्चा में, ये फोटो कर देगी आपको हैरान
X

मुंबई: लगभग 2 दशकों से बॉलीवुड में एक्टिव गणेश आचार्य ने अपनी कोरियोग्राफी के बलबूते कई नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं इतना ही नहीं, गणेश आचार्य कई फिल्मों में बकायदा डांस करते भी नजर आए हैं। लेकिन इस बार इनकी चर्चा का कारण कुछ और है। आजकल गणेश आचार्य अपने वजन को लेकर खूब चर्चा में हैं।

आगे...

दरअसल, गणेश आचार्य पिछले डेढ़ साल में अब तक 85 किलोग्राम वजन कम कर चुके हैं । इस बारे में गणेश आचार्य का कहना है कि ये मेरे लिए बहुत मुश्किल था। मैंने 2015 में आई अपनी फिल्म 'हे ब्रो' के लिए 30 से 40 केजी वजन भी बढ़ाया था। मेरा वेट लगभग 200 केजी पहुंच गया था। बस अब वही वेट उतार रहा हूं। गणेश आचार्य लोगों को अपना नया रूप दिखाना चाहते थे।

आगे...

अब तक लोग उन्हें फैट मैन के नाम से जानते थे। इसलिए उन्होंने वजन घटाने की ठानी। वे कहते हैं कि अब उनके डांस करने की एनर्जी डबल हो गई है। गणेश आचार्य के नए लुक की कई फोटो दिखा रहे हैं। उनके इस नए लुक को देखकर सब हैरान रह जाएंगे।



suman

suman

Next Story