TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ganesh Ji Ke Bhajan: माँ गौरी के लाल गणेश जी के सुपरहिट भजन लिरिक्स

Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics In Hindi: गणपति का पावन पर्व शुरू हो चुका है, इस पावन पर्व पर सुने और गाए भगवान गणेश जी के ये मंत्रमुग्ध करने वाले भजन

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 7 Sept 2024 9:04 AM IST (Updated on: 7 Sept 2024 5:00 PM IST)
Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics In Hindi
X

Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics In Hindi 

Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics In Hindi: हर साल की तरह इस साल भी धूम-धाम से बप्पा का स्वागत घर-घर में और पंडालों में भक्तजनों के द्वारा किया जाएगा। 2024 में गणेश चतुर्थी 7 सिंतबर यानि शनिवार के दिन से मनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिन का पर्व है। जिसकी शुरूआत गणेश चतुर्थी और समापन अनंत चतुर्दशी तिथि को होती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, गणेश चतुर्थी तिथि (Ganesh Chaturthi 2024) को विघ्नहर्ता और माता पार्वर्ती और भगवान शिव के छोटे पुत्र गणेश जी का जन्म हुआ था। किसी भी पूजन से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। इस अवसर पर भगवान गणेश जी के भजन (Ganesh Ji Songs) और आरती किया जाता है। यदि आपने भी अपने घर में भगवान गणेश जी की स्थापना किया है। तो आपको जरूर सुनना चाहिए गणेश जी के ये सुपरहिट भजन

गणेश जी के भजन लिरिक्स (Ganesh Ji Ke Bhajan Lyrics In Hindi)-

घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो लिरिक्स,(Ghar Mein Padharo Gajanan Ji Mere Ghar Mein Padharo Lyrics In Hindi)-


घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।

राम जी आना, लक्ष्मण जी आना

संग में लाना सीता मैया, मेरे घर में पधारो ॥

ब्रम्हा जी आना, विष्णु जी आना

भोले शशंकर जी को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

लक्ष्मी जी आना, गौरी जी आना

सरस्वती मैया को ले आना, मेरे घर में पधारो ॥

विघन को हारना, मंगल करना,

कारज शुभ कर जाना, मेरे घर में पधारो ||

घर में पधारो गजाननजी, मेरे घर में पधारो

रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा, मेरे घर में पधारो ।

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लिरिक्स (Mere Ladle Ganesh Pyare Pyare Lyrics In Hindi)-

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,

भोले बाबा जी की आँखों के तारे,

देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,

मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

तेरी काया कँचन कँचन,

किरणों का है जिसमे बसेरा,

बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,

तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,

तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,

प्रभु अमृत रस बरसा जाना_आ जाना,

मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

देवा भजन तुम्हारे गायें,

सबसे पहले हम तुमको मनायें,

धुप दीपो की ज्योति जलायें,

मन-मंदिर मे झांकी सजायें,

मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,

प्रभु नैया पार लगा जाना_आ जाना,

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे विघ्न विनाशक देवा,

सबसे पहले करें तेरी सेवा,

सारे जग मे है आनंद छाया,

बोलो जय-जय गजानंद देवा,

बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार

घुँघरु की खनक खनका जाना_आ जाना,

मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे ॥

मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,

भोले बाबा जी की आँखों के तारे,

देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,

मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे ॥

तेरी जय हो गणेश लिरिक्स (Teri Jai Ho Ganesh Lyrics In Hindi)-



तेरी जय हो गणेश तेरी जय हो गणेश ॥

किस जननी ने तेनु जनम दियो है,

किसने दियो उपदेश,

तेरी जय हो गणेश.....

माता गौर ने तेनु जनम दियो है,

शिव जी ने दियो उपदेश,

तेरी जय हो गणेश.......

कारज पूरण तद हॉवे,

गणपति पूजो जी हमेश

तेरी जय हो गणेश.......

सिमर चरण तेरा ध्यानु यश गावे,

हिरदय करो परवेश,

तेरी जय हो गणेश.......

देवा श्री गणेशा लिरिक्स (Deva Shree Ganesha Lyrics In Hindi)-


देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

ज्वाला सी जलती है आँखो में

जिसके भी दिल मे तेरा नाम है

परवाह ही क्या उसका आरंभ कैसा है

और कैसा परिणाम है

धरती अंबर सितारे

उसकी नज़रे उतारे

डर भी उससे डरा रे

जिसकी रखवालिया रे

करता साया तेरा हे

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

हो तेरी भक्ति तो वरदान है

जो कमाए वो धनवान है

बिन किनारे की कश्ती है वो

देवा तुझसे जो अन्जान है

यूँ तो मूषक सवारी तेरी

सब पे है पहेरेदारी तेरी

पाप की आँधिया लाख हो

कभी ज्योती ना हारी तेरी

अपनी तकदीर का वो खुद सिकंदर हुआ रे

भूल के ये जहां रे

जिस किसी ने यहाँ रे साथ पाया तेरा

हे देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

हो तेरी धूलि का टीका किए

देवा जो भक्त तेरा जिए

उसे अमृत का है मोह क्या

हँस के विष का वो प्याला पिए

तेरी महिमा की छाया तले

काल के रथ का पहिया चले

एक चिंगारी प्रतिशोध से

खड़ी रावण की लंका जले

शत्रुओं की कतारें एक अकेले से हारे

कण भी परबत हुआ रे

शोलक बन के जहाँ रे नाम आया तेरा

हे देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

गणपति बप्पा मोरया

घलीन लोटांगण वंदिन चरन

डोळ्यांनी पहिं रुप तुझे

प्रेम आलिंगिन अनंदे पूजीं

भवे ओवलिं म्हानें नामः

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बन्धु सखा त्वमेव

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देवा

कायें वाचा मनसेंद्रीयवाह

बुद्धयात्मनैवा प्रकृते स्वभावत

करोमि यद् यात सकलं परस्मै

नारायणा इती समर्पयामि

अचुतम केशवं रामा नारायणं

कृष्णा देमोदरम वाशुदेवं हारीम

श्रीधरम माधावुम गोपिका वल्लभं

जानकी नायकम रामचंद्रम भजे

हरे राम हरे राम

राम राम हरे हरे

हरे कृष्णा हरे कृष्णा

कृष्णा कृष्णा हरे हरे

हरे राम हरे राम

राम राम हरे हरे

हरे कृष्णा हरे कृष्णा

कृष्णा कृष्णा हरे हरे



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story