TRENDING TAGS :
Ganesh Song Lyrics: गजानंद महाराज पधारो, गणेश जी भजन लिरिक्स फिल्मी तर्ज पर
Ganesh Ji Bhajan Lyrics In Hindi: यदि आपके घर पर मनाया जा रहा है गणेश उत्सव और करने जा रहे कीर्तन तो गाए ये मशहूर भजन लिरिक्स
Ganesh Ji Bhajan Lyrics In Hindi: हर साल की तरह इस साल भी घर-घर में भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस पावन पर्व पर भक्तगण भगवान गणेश को अपने घरों में 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या पूरे 10 दिन के लिए स्थापित करते हैं। और इन दिनों में रोज भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं। और बड़े धूमधाम से बप्पा का विसर्जन करते हैं। यदि आपने भी अपने घर पर भगवान गणेश की स्थापना की है। और भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं। तो आपको इन भजनों (Ganesh Ji Song Lyrics) को जरूर गाना चाहिए।
गणेश जी के भजन लिरिक्स (Ganesh Song Lyrics In Hindi)-
घर में पधारों गजानन जी लिरिक्स (Ghar Mein Padharo Gajanan Ji Lyrics In Hindi Ganesh Ji Bhajan)-
घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
राम जी आना,
लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी
ब्रम्हा जी आना,
विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
लक्ष्मी जी आना,
गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
विघन को हारना,
मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है लिरिक्स ( Gajanand Maharaj Padharo Kirtan Ki Taiyari Hai Lyrics In Hindi Ganesh Ji Song)-
तर्ज – फुल तुम्हे भेजा है ख़त मे।
गजानंद महाराज पधारो,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है ॥
थे आवो ज़द काम बणेला,
था पर म्हारी बाजी है,
रणत भंवर गढ़ वाला सुणलो,
चिन्ता म्हाने लागि है,
देर करो मत ना तरसाओ,
चरणा अरज ये म्हारी है,
गजानन्द महाराज पधारो ॥
रीद्धी सिद्धी संग आओ विनायक,
देवों दरस थारा भगता ने,
भोग लगावा ढोक लगावा,
पुष्प चढ़ावा चरणा मे,
गजानंद थारा हाथा मे,
अब तो लाज हमारी है,
गजानन्द महाराज पधारो ॥
भगता की तो विनती सुनली,
शिव सूत प्यारो आयो है,
जय जयकार करो गणपति की,
म्हारो मन हर्शायो है,
बरसेंगा अब रस कीर्तन मे,
भगतौ महिमा भारी है,
गजानन्द महाराज पधारो ॥
गजानंद महाराज पधारों,
कीर्तन की तैयारी है,
आओ आओ बेगा आओ,
चाव दरस को भारी है ॥