×

Gangs of Wasseypur 3: बाप का दादा का सबका बदला लेने के लिए वापस आने वाला है गैंग ऑफ वासेपुर 3

Gangs of Wasseypur 3 Update: गैंग ऑफ वासुपुर भारतीय मनोरंजन जगत की सबसे प्रसिद्ध वेब-सीरीज में से एक हैं अब इसके तीसरे पार्ट पर आया अपडेट

Shikha Tiwari
Published on: 26 March 2025 6:55 AM
Gangs of Wasseypur 3 Release Date
X

Gangs of Wasseypur 3 Update (Image Credit- Social Media)

Gangs of Wasseypur 3 Update: गैंग ऑफ वासेपुर यदि भारतीय मनोरंजन जगत में मिर्जापुर से पहले किसी वेब-सीरीज का बोलबाला था तो वो गैंग ऑफ वासेपुर ही थी। जिसके हर एक किरदार ने दर्शकों के मन में एक अलग छवि छोड़ी है। Gangs of Wasseypur के अबतक कुल दो पार्ट आ चुके हैं। जिसमें पहले पार्ट में मनोज बाजपेयी मुख्य भूमिका में थे। तो वहीं दूसरे पार्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दोनों पार्ट की सफलता के बाद इस समय Gangs of Wasseypur 3 चर्चा में हैं। रिपोर्ट कि मानें तो गैंग ऑफ वासेपुर का तीसरा पार्ट बनने जा रहा है।

गैंग ऑफ वासेपुर 3 पर जयदीप अहलावत ने दिया अपडेट ( Jaideep Ahlawat On Gangs of Wasseypur 3)-

अनुराग कश्यप की प्रसिद्ध वेब-सीरीज गैंग ऑफ वासेपुर फैंचाइज की तीसरी किस्त की संभावना ने प्रशंसकों को उन्माद में डाल दिया है, जब अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपने पूर्व सह-कलाकारों नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेजी को लेकर एक रहस्यमयी पोस्ट साझा किया। तीनों ने गैंग ऑफ वासेपुर में अहम भूमिका निभाई है। जिससे तीनों के एक साथ काम करने की संभावना तेज हो गई है।

2012 की क्राइम एपिक में शाहिद खान का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मनोज बाजपेयी के साथ अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। तस्वीर के साथ फिल्म का मशहूर डायलॉग था, बाप का, दादा का, सबका... और बैकग्राउंड म्यूजिक था जिया तू। इस पोस्ट ने तुरंत ही प्रशंसकों के बीच अटकलों का बाजार गर्म कर दिया, कई लोगों का मानना था कि यह गैंग्स ऑफ वासेपुर 3 की तरफ इशारा है।


हालाँकि अनुराग कश्यप या फिल्म के निर्माताओं की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन उत्साह स्पष्ट है। गैंगेस्टर गाथा की वापसी के बारे में चर्चाओं, सिद्धांतों और उम्मीदों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भर गए हैं। कुछ प्रशंसक इसे एक आकस्मिक पुनर्मिलन के रूप में देखते हैं। जबकि अन्य का मानना है कि यह एक कोडित संदेश हो सकता है जो सीक्वल की तरफ इशारा करता है। जबतक फिल्म के मेकर्स इसके बारे में ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नही कर देते तबतक इसके बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story