×

बेगम जान की इस एक्ट्रेस ने अपने विरोधियों के लिए बोली ऐसी बात, खुद वाह-वाह कह उठेंगे आप

By
Published on: 23 April 2017 1:58 PM IST
बेगम जान की इस एक्ट्रेस ने अपने विरोधियों के लिए बोली ऐसी बात, खुद वाह-वाह कह उठेंगे आप
X

मुंबई: बिग बॉस की विनर रह चुकी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी गौहर खान आज फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने विद्या बालन के साथ फिल्म 'बेगम जान' में एक अहम किरदार निभाया था। जिसमें उनकी बोल्डनेस देखकर हर कोई हैरान रह गया। रीसेंटली गौहर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कहा है, जो शायद उनके विरोधियों के मुंह पर चांटे के समान लगे।

दरअसल हाल ही में आई फिल्म 'बेगम जान' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी सक्सेस के लिए एक प्रेस कांफ्रेस रखी गई थी। जिसमें गौहर खान ने कहा कि "मुझसे लोग कहते थे कि "अगर मैं फिल्मों में आइटम वाले गाने करती रहूंगी, तो मुझपे आइटम गर्ल का ठप्पा लग जाएगा। पर मैंने हमेशा से अपनी मर्जी के हिसाब से काम किया है। मैंने सारे रूल्स तोड़े हैं, और मैं आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।”

इसके बाद गौहर खान ने कहा कि “आप कोई सपना देखने की हिम्मत करते हैं और अगर आप उसमें विश्वास रखते हैं। तो आप उसे जरूर पूरा कर सकते हैं।” बता दें कि गौहर खान फिल्म 'इश्कजादे', 'फीवर', 'राकेट सिंह', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में भी नजर आ चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बेगम जान' में गौहर खान के कुछ लुक

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बेगम जान' में गौहर खान के कुछ लुक

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बेगम जान' में गौहर खान के कुछ लुक

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'बेगम जान' में गौहर खान के कुछ लुक



Next Story