TRENDING TAGS :
Gauraiya Live Review: गौरेया लाइव सच्ची घटनाओं पर आधारित पर्दे के पीछे की कहानी दर्शाती है
Gauraiya Live Review In Hindi: गौरेया लाइव समाज के उस पहलू से आपको जोड़ती है जिससे शायद ही कोई जानता है, गौरेया लाइव पर्दे के पीछे की कहानी को बयां करती है
Gauraiya Live Review: गौरेया लाइव (Gauraiya Live) जैसा फिल्म का नाम है वैसे ही फिल्म की कहानी भी है, गैरेया लाइव (Gauraiya Live) हमारे समाज में मौजूद एक ऐसी घटना के बारे में वर्णन करती है। शायद जिससे आज हम सब अंजान है। आपने अक्सर टीवी चैनलों में ऐसी बहुत-सी घटनाऐं देखी होगी। लेकिन उन घटनाओं के पीछे की वास्तविक सच्चाई किसी को भी नहीं पता है। गौरेया लाइव एक ऐसी ही फिल्म है जो उस कहानी की सच्चाई को बड़े पर्दे पर दर्शाती है। गौरेया लाइव पहले 5 मार्च 2024 को रिलीज होने वाली थी। फिर इसकी रिलीज डेट में लगातार बदलाव होता रहा और आज जाकर यानि 12 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते है गौरेया लाइव (Gauraiya Live) कैसी फिल्म है और इस फिल्म की कहानी क्या है।
गौरेया लाइव रिव्यू (Gauraiya Live Review)-
सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म समाज के उस चेहरे को दिखाती है, जो अक्सर कहीं ना कहीं अनदेखा कर दिया है। 'गौरैया लाइव' (Gauraiya Live) भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है, जो एक मजदूर रामपाल की कहानी को दर्शाती है। रामपाल की दुनिया उस समय बदल जाती है। जब उसकी बेटी गौरैया एक बोरवेल में गिर जाती है। इन सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म का निर्देशन युवा निर्देशक गेब्रियल वत्स ने किया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को बनाना उनके लिए एक रोमांचक अनुभव रहा है। इस फिल्म की कहानी काफी भावात्मक है। फिल्म की कहानी गेब्रियल वत्स और सीमा सैनी ने लिखा है। गौरैया की कहानी पारिवारिक बंधन और कठिनाइयों के बीच उम्मीद की राह को दर्शाती है। यदि आप सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म को देखने के शौकीन हैं, तो आपको ये फिल्म अवश्य देखना चाहिए। (Gauraiya Live Movie Review)
गौरेया लाइव स्टोरी (Gauraiya Live Story)-
बता दे कि फिल्म का पहला लुक काफी प्रभावशाली है, जिसे देखकर एक पल को दिल दहल जाता है। भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित 'गौरैया' (Gauraiya Live Movie) एक मजदूर रामपाल की कहानी है, जिसकी दुनिया उस समय बदल जाती है, जब उसकी बेटी गौरैया एक बोरवेल में गिर जाती है। आपने अक्सर सोशल मीडिया व न्यूज चैनलों पर ऐसी कहानियाँ देखी होगी। उसी तरह इस फिल्म में भी गौरैया के बोरवेल में गिर जाने के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकालने और बचाव कार्यों की दिल दहला देनी वाले दृष्यो को इस फिल्म में दर्शाया गया है। जिसमें लगातार 30 घंटे जिंदगी की जंग की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म की कहानी निश्चित रूप से ये घटनाएं स्थानीय प्रशासन और सरकारी मशीनरी की लापरवाही को दिखाती है, जिसके शिकार अक्सर गरीब बच्चे होते हैं।
गौरेया लाइव कास्ट (Gauraiya Live Cast)
राहुल रंगारे, डॉ. निशांत जैन, रोहित राज सिंह और राजीव जैन की रेयर फिल्म्स और टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है। 'गौरैया लाइव' में अदा सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, पंकज झा जैसे दिग्गज कलाकार हैं। इसके अलावा फिल्म में सीमा सैनी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री, विनय झा और आलोक चटर्जी जैसे सहायक अभिनेता व अन्य
गौरेया लाइव बजट (Gauraiya Live Budget)
गौरेया लाइव (Gauraiya Live Movie) कम बजट में बनी एक भावात्मक कहानी है। बता दे कि फिल्म का बजट 5 से 10 करोड़ बताया जा रहा है।