×

गौरी से करते थे शाहरुख दीवानों की तरह प्यार, पर नहीं पसंद थे उनके खुले बाल

By
Published on: 6 Oct 2016 5:36 PM IST
गौरी से करते थे शाहरुख दीवानों की तरह प्यार, पर नहीं पसंद थे उनके खुले बाल
X

gauri-khan12

मुंबई: जिस शाहरुख खान के रोमांटिक अंदाज की फिल्मी हस्तियां ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की लड़कियां दीवानी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान किसके दीवाने हैं। जी हां, बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक हीरो शाहरुख़ खान दीवाने हैं वाइफ गौरी खान के। शाहरुख खान की जिंदगी तब सूनी हो गई, जब अचानक उनके पेरेंट्स को भगवान ने उनसे छीन लिया।

शाहरुख़ खान की जिंदगी से खुशियां जैसे रूठ गई। तब गौरी खान उनकी जिंदगी में उम्मीदों की तरह आई थी। उनके आते ही शाहरुख की लाइफ में खुशियों की बहार सी आ गई। 8 अक्टूबर को गौरी खान अपना 46वां जन्मदिन मनाएंगी।

आगे की स्लाइड में जानिए गौरी खान से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स

गौरी खान

गौरी खान शाहरुख़ की वाइफ होने के अलावा एक फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर भी हैं। वह फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेंमेंट'में शाहरुख के साथ को-फाउंडर हैं। गौरी खान भले ही बॉलीवुड की दुनिया से ताल्लुक नहीं रखती हैं, लेकिन फिर भी उनकी खूबसूरती के कई लोग कायल हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि गौरी खान को प्रपोज करने में शाहरुख खान को कई पापड़ बेलने पड़े थे। फिर जब गौरी मानी, तो शाहरुख खान से तीन-तीन बार शादी की।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे शुरू हुई शाहरुख और गौरी की लव स्टोरी

gauri-khan7

कहा जाता है कि शाहरुख को गौरी से 'लव एट फर्स्ट साइट' हुआ था शाहरुख ने गौरी को पहली बार 1984 में दिल्ली के पंचशील क्लब में चल रही एक पार्टी में देखा था। उस समय शाहरुख की एज 19 साल जबकि गौरी केवल 14 साल की थी। शाहरुख़ पहली ही नजर में गौरी के दीवाने हो गए थे। लेकिन अपने शर्मीले स्वभाव के कारण वह गौरी को कभी कह नहीं पाए। शाहरुख तो गौरी के इस कदर दीवाने हो गए थे कि जिस भी पार्टी में गौरी जाती थी, वह उनके पीछे-पीछे पहुंच जाते थे। न जाने कहां से कुछ ही टाइम में शाहरुख़ ने गौरी का नंबर पता कर लिया और वह उनको फोन करके हमेशा यह गाना सुनाया करते 'गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा लगे।'

आगे की स्लाइड में जानिए कैसा रहा इस बात गौरी का रिएक्शन

gauri-khan9

शाहरुख गौरी के प्यार में पूरी तरह से पागल हो चुके थे। वह गौरी को लेकर इतने ज्यादा पजेसिव थे कि वह गौरी को किसी भी लड़के से बात नहीं करने देते थे। उन्हें बाल खोलकर घूमने से मना करते थे। इसी बात से नाराज होकर गौरी शाहरुख को बिना बताए मुंबई चली गई। लेकिन शाहरुख तो उनके प्यार में इस कदर दीवाने थे कि वह उन्हें ढूंढते हुए उनके पास पहुंच गए और फिर गौरी को प्रपोज किया गौरी भी शाहरुख़ के प्यार को समझ चुकी थी।

उन्होंने उनका प्यार एक्सेप्ट कर लिया। लेकिन इसके बाद इनकी लव स्टोरी में गौरी की फैमिली विलेन बनकर खड़ी हो गई। शाहरुख़ की सारी कोशिशें फेल हो गई, तो दोनों ने भागकर शादी का प्लान बनाया और शादी कर ली।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या कहा था शाहरुख ने गौरी के बारे में

gauri-khan6

गौरी के हिंदू होने की वजह से उनकी फैमिली वाले उनकी शादी शाहरुख खान से करने के खिलाफ थे। लेकिन आखिर में उन्हें इन दोनों की जिद के आगे परिवार वालों को झुकना पड़ा। एक मैगजीन में छपे अपने आर्टिकल में शाहरुख ने कहा था, "उस समय गौरी को लेकर मेरी दीवानगी बेहद बढ़ चुकी थी। अगर वो स्विमसूट पहनती या अपने बाल खुले रखती तो मैं उससे लड़ने लगता था। जब वो अपने बाल खोलती थी तो बेहद खूबसूरत लगती थी। मैं नहीं चाहता था कि दूसरे लड़के उसे देखें। इन सारी मुश्किलों के बावजूद ये दिलवाला अपनी गौरी दुल्हनिया को अपने साथ ले ही गया था।

आगे की स्लाइड में जानिए कैसे गौरी ने की शाहरुख से तीन-तीन बार शादी

gauri-khan2

बता दें कि इन दोनों ने अपने प्यार के बीच में मजहब की दीवार को आने नहीं दिया और 26 अगस्त 1991 को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली। शाहरूख खान ने गौरी से पहली शादी कोर्ट में लीगल तरीके से की ताकि घर वाले अपोज करें, तो कानून का शिकंजा हाथ में हो। लीगल शादी के बंधनों में बधने के बाद अब निकाह की बारी थी क्योंकि शाहरूख खान मुस्लिम थे। निकाह करने के लिए गौरी ने अपना नाम बदलकर आयशा रखा और फिर इसके बाद दोनों को निकाह हुआ।

आगे की स्लाइड में जानिए किस तरह की गौरी और शाहरुख ने तीसरी शादी

gauri

लेकिन अब गौरी अपने धर्म के हिसाब से भी इस मौके को शादी की ख़ुशी महसूस करना चाहती थी। 25 अक्टूबर 1991 को हिंदू धर्म की रीति रिवाजों से तीसरी बार इन दोनों ने शादी की और तब से लेकर आज तक 25 अक्टूबर को ही शाहरूख अपनी शादी की सालगिरह मानते हैं। बता दें कि इस शादी के करीब 25 साल हो गए हैं। गौरी शाहरुख की लाइफ में बेटर हाफ से भी ज्यादा महत्त्व रखती हैं। चाहे जैसा टाइम हो गौरी हमेशा शाहरुख़ के साथ रही हैं।

बता दें कि शाहरुख ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया। लेकिन कभी उनका अफेयर नहीं हुआ। यही बात शाहरुख की जग-जाहिर है। यह कपल बॉलीवुड का मॉडल कपल साबित हुआ है। शाहरुख खान और गौरी के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी सुहाना खान, दो बेटे आर्यन खान और अबराम खान हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए गौरी खान की अट्रैक्टिव तस्वीरें

गौरी

आगे की स्लाइड में देखिए गौरी खान की क्यूट फोटोज

gauri-khan13

आगे की स्लाइड में देखिए गौरी खान और शाहरुख की बेस्ट तस्वीरें

gauri-khan10



Next Story