×

मासूम अबराम ने बिना डरे 'ममी' के साथ खिंचवाई ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया में हुए वायरल

By
Published on: 4 April 2017 2:11 PM IST
मासूम अबराम ने बिना डरे ममी के साथ खिंचवाई ऐसी तस्वीर, सोशल मीडिया में हुए वायरल
X

abram khan

मुंबई: बॉलीवुड में जितना ज्यादा बादशाह शाहरुख खान छाए रहते हैं, उतने ही उनके बेटे अबराम खान। शाहरुख खान के तीनों में बच्चों में अबराम खान सबसे छोटे हैं, लेकिन फिर भी उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं है। सिल्वर स्क्रीन पर भले ही शाहरूख खान अपना सिक्का चला लेते हों, लेकिन हकीकत में उनके बेटे अबराम अपना जलवा दिखाने की ख्वाहिश रखते हैं। वह आए दिन अपनी क्यूट तस्वीरों से सोशल मीडिया में छाए रहते हैं। ऐसा ही एक पोज फिर सामने आया है।

बता दें कि हाल ही में टॉम क्रूज की फिल्म ‘द ममी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। लेकिन अबराम खान की ममी को देखकर आप भी हंस पड़ेंगे क्योंकि उनकी ममी कोई और नहीं बल्कि गौरी खान हैं। इंटीरियर डिजाइनर गौरी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह ममी बनी हुई हैं। उन्होंने अपने आपको सफ़ेद पट्टियों से लपेट रखा है और अबराम को किस कर रही हैं। मम्मी-बेटे के प्यार की इस तस्वीर को देखकर आप भी काफी अच्छा फील करेंगे।

बता दें कि अबराम खान के फैंस उन्हें काफी प्यार करते हैं और इंस्टाग्राम पर उनके काफी फॉलोवर्स हैं।



आगे की स्लाइड में देखिए अबराम खान की और भी क्यूट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अबराम खान की और भी क्यूट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अबराम खान की और भी क्यूट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अबराम खान की और भी क्यूट तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए अबराम खान की और भी क्यूट तस्वीरें



Next Story