×

गौरी खान ने शेयर की अबराम और सुहाना की ऐसी अट्रैक्टिव तस्वीर, कैप्शन में लिख दिया कि...

By
Published on: 29 May 2017 9:13 AM IST
गौरी खान ने शेयर की अबराम और सुहाना की ऐसी अट्रैक्टिव तस्वीर, कैप्शन में लिख दिया कि...
X

मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने सबसे छोटे बेटे अबराम और बेटी सुहाना की एक तस्वीर साझा की है। शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना व बेटे अबराम, दोनों ही मिथुन राशि के हैं। गौरी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'जेमिनी गॉर्जसनेस'।

गौरी ने शनिवार को अबराम के चौथे जन्मदिन के मौके पर यह तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में अबराम अपनी बड़ी बहन के कंधे पर सिर रखे हुए हैं और सुहाना कैमरे की ओर देख रही हैं।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story