×

VIDEO में देखें रितेश ने अपने बेटे के पहले बर्थडे पर क्या बनाया, जेनेलिया ने दी विशेज

suman
Published on: 2 Jun 2017 11:48 AM IST
VIDEO में देखें रितेश ने अपने बेटे के पहले बर्थडे पर क्या बनाया, जेनेलिया ने दी विशेज
X

मुंबई: अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख और रितेश ने अपने छोटे बेटे राहिल का पहला जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया। जेनेलिया का मानना है कि राहिल एक चमत्कार है, जिसे मैंने रचा है। इस जोड़े के पहले बेटे क नाम रियान देशमुख है। जेनेलिया ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी और राहिल के साथ एक फोटी साझा की, जिसमें राहिल अपनी मां के कंधे पर बैठे हुए दिखाए दे रहा है।

आगे...

उन्होंने इस फोटो का शीर्षक लिखा, "जन्मदिन मुबारक राहिल। जब भी मुझे कोई चमत्कारी चीज देखनी होती है, मैं तुम्हारी आंखों में देखती हूं और अहसास करती हूं कि इस चमत्कार को मैंने रचा है। तुम बहुत ही खास हो, तुम हमेशा रहोगे और तुम मेरे हो, जो सब कुछ है। भगवान तुम पर हमेशा कृपा बनाए रखे।"

आगे...

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story