TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट-सई वाला सीन होगा कॉपी, इस तरह नील की होगी तेजस्विनी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड को लेकर नया अपडेट मिल चुका है, जी हां! चलिए फिर बताते हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में नए जनरेशन की कहानी शुरू हो गई है, जी हां! मेकर्स कहानी में ऐसा ट्विस्ट लाने की कोशिश कर रहें हैं, ताकि दर्शकों को नए जनरेशन की कहानी लुभा सके। फिलहाल अभी तक तो दर्शकों से गुम है किसी के प्यार में के नए सीजन को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं अब गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड को लेकर नया अपडेट मिल चुका है, जी हां! चलिए फिर बताते हैं।
विराट-सई की दोहराई जायेगी कहानी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)
गुम है किसी के प्यार में की नई कहानी में ट्राएंगल लव देखने को मिल रहा है, जी हां! वहीं अब सुनने में आया है कि इस नए जनरेशन की कहानी पहले जनरेशन वाली कहानी की तरह ही होने वाली है। याद दिला दें कि पहले जनरेशन में आपने देखा था कि सई के पिता ने मरते वक्त सई का हाथ विराट के हाथ में दे दिया था, वहीं विराट पत्रलेखा से प्यार करता था, लेकिन वचन निभाने के लिए उसने सई से शादी कर ली थी। वहीं अब इस नई जनरेशन में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है।
![](https://static.newstrack.com/h-upload/2025/02/12/1844651-whatsappimage2025-02-12at202230.webp)
गुम है किसी के प्यार में के नए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि किस तरह तेजस्विनी जो ऋतराज से प्यार करती है, वो नील की हो जाएगी। दरअसल कहानी में एक मेगा ट्विस्ट आयेगा। तेजस्विनी के पिता की तबियत अचानक से खराब हो जाएगी, वे मरने से पहले अपनी आखिरी इच्छा बताते हैं, वे अपनी बेटी तेजस्विनी का हाथ डॉक्टर नील के हाथ में दे देते हैं, ऐसे में अब अपने पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए मजबूरन तेजस्विनी को नील संग शादी करनी पड़ेगी, लेकिन प्यार वो ऋतराज से करती है, वहीं ऋतराज भी तेजू को अपने दिल की बात बताने वाला रहता है, तभी तेजू के साथ ये सब हो जाता है। इस जबरदस्त ट्विस्ट के बाद देखना दिलचस्प होगा कि ऋतराज क्या करेगा और वहीं तेजू की जिंदगी में क्या नया मोड़ आएगा।