TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत के अलावा किन किरदारों की होगी छुट्टी व कितने एक्टर्स की होगी एंट्री, जानें यहां
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में कई सालों का लीप आने वाला है, जिस वजह से दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल चल रहें हैं कि क्या लीप के बाद सिर्फ सवी और रजत का शो से पत्ता साफ होगा, या फिर पूरी स्टार कास्ट ही गायब हो जाएगी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: स्टार प्लस पर आने वाला शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपनी दिलचस्प कहानी के चलते ट्रेंड में बना हुआ है, जी हां! दर्शक बाकी सीरियल्स को छोड़ गुम है किसी के प्यार में शो को देख रहें हैं, क्योंकि सवी और रजत की नोंक झोंक दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। खबर है कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल में कई सालों का लीप आने वाला है, जिस वजह से दर्शकों के मन में कई तरह के सवाल चल रहें हैं कि क्या लीप के बाद सिर्फ सवी और रजत का शो से पत्ता साफ होगा, या फिर पूरी स्टार कास्ट ही गायब हो जाएगी। आइए हम आपको बताते हैं।
सवी-रजत के अलावा कौन से एक्टर्स लेंगे एग्जिट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)
गुम है किसी के प्यार में शो में अभिनेत्री भाविका शर्मा सवी के किरदार में दिखाई दे रहीं हैं, जबकि रजत का किरदार अभिनेता हितेश भारद्वाज निभा रहें हैं। सवी और रजत की कहानी अब खत्म होने को आई है, इनकी हैप्पी एंडिंग होगी, इसके बाद मेकर्स कुछ सालों के लीप के बाद एक नई कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे, यानी कि इस शो से सवी व रजत का किरदार खत्म हो जाएगा, लेकिन क्या सवी और रजत के साथ अन्य एक्टर्स भी शो को अलविदा कह देंगे, दर्शक इसके बारे में जानना चाह रहें हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सवी और रजत के साथ ही कुछ अन्य एक्टर्स को भी शो से एग्जिट लेना पड़ेगा, लेकिन कुछ एक्टर्स नजर भी आ सकते हैं। जी हां! फिलहाल मेकर्स द्वारा इस खबर को अभी तक कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन खबरों की मानें तो कुछ पुराने किरदार लीप के बाद भी शो में बने रहेंगे, हालांकि वे कौन कौन से होंगे, ये तो लीप के बाद ही पता चलेगा।
इन किरदारों की हुई है एंट्री (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Star Cast)
गुम है किसी के प्यार में शो में कई जाने माने अभिनेता की एंट्री हो चुकी है, जो लीप के बाद दर्शको को एंटरटेन करेंगे, धीरज धूपर, वैभवी हंकारे, सनम जौहर और अंकित नारंग का नाम कन्फर्म हो चुका है, वहीं अब एक और अभिनेत्री का नाम सामने आ रहा है, कहा जा रहा है कि अभिनेत्री हिमांशी पराशर भी गुम है किसी के प्यार में शो का हिस्सा बन सकती है, लेकिन अभी ऑफिशियल जानकारी सामने आना बाकी है।