×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin और इस टीवी सीरियल का होगा महासंगम कहानी में आएगा नया

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल का टीआरपी गिरने की वजह से शो के मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

Shikha Tiwari
Published on: 11 March 2025 10:44 AM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Iss Ishq Mein Rabb Rakkha Mahasangam (Image Credit- Social Media)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist; गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल में एक रोमांचक मोड़ आने वाला है। जहाँ इस समय नील के घरवालें उसकी शादी तेजस्विनी की बहन से करना चाहते हैं। तो वहीं नील जोकि तेजस्विनी के पिता से किया गया अपना वादा निभाना चाहते हैं और साथ ही वो मन ही मन तेजस्विनी को पसंद भी करता है। इन सबके बीच गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल की गिरती हुई टीआरपी को देखते हुए शो के मेकर्स ने फैसला लिया है। गुम है किसी के प्यार में और इस टीवी सीरियल का महासंगम होगा।

गुम है किसी के प्यार में और इस इश्क का रब रख्खा का होगा महासंगम (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin And Iss Ishq Ka Rabb Rakha Integration)-

गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल जोकि कभी टीआरपी से टॉप-5 से बाहर हो गया है। गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल की गिरती टीआरपी को एक अलग मोड़ देने के लिए शो के मेकर्स ने फैसला लिया है। शो के मेकर्स अब गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल और इस इश्क का रब रख्खा टीवी सीरियल का महासंगम होगा। देखने लायक होगा कि इसके महासंगम से शो की टीआरपी में कुछ उछाल आएगा।

तो वहीं इस समय गुम है किसी के प्यार में दिखाया गया कि नील के घर लौटते ही उसके माता-पिता उसके पूछते हैं कि उसने उन्हें क्यों नहीं बताया कि वह चव्हाण हाउस गया था। इसपर नील कहता है कि उन्होंने चव्हाण घर आने की अपनी योजना के बारे में कभी क्यों नहीं बताया। उसके माता-पिता कहते हैं उन्हें कहीं भी जाने से पहले उसकी परमिशन की जरूरत नहीं है। नील उन्हें बताता है कि वह तेजू से शादी करना चाहता है ना कि जूही से नील अपनी भावनाओं के बारे में बताता कि वह तेजू को लेकर क्या फील करता है। देखने लायक होगा कि क्या नील की माँ उसकी भावननाओं को समझ पाती है और नील का विवाह तेजस्विनी से करा पाती है कि नहीं

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story