×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की शूटिंग शुरू की Dheeraj Dhoopar ने सामने आया वीडियो देखें

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग धीरज धूपर ने शुरू की है, जिसका वीडियो सामने आया है

Shikha Tiwari
Published on: 16 Jan 2025 3:45 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Episode Today
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Dheeraj Dhoopar (Image Credit- Social Media)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: स्टार प्लस के टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में टॉप रेटेड शो में से एक है। इस शो का दूसरा सीजन भी खत्म होने वाला है। अब जाकर इस टीवी सीरियल का तीसरा सीजन आने वाला है। जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें धीरज धूपर नजर आ रहे हैं। Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की शूटिंग का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।

गुम हैं किसी के प्यार में धीरज धूपर की एंट्री शूटिंग का वीडियो आया सामने (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Dheeraj Dhoopar Video)-

गुम हैं किसी के प्यार में लीप ईयर से पहले काफी सारे ट्वीस्ट आने वाले हैं। आशिका की शातिर योजना का सामना करना पड़ेगा रजत और शवि को जिसकी वजह से उनकी जिंदगी एक अलग मोड़ लेगी। स्टार प्लस का नया प्रोमो आया है, जिसमें सवी और रजत काफी खुश नजर आते हैं। सवी और रजत अपने जिंदगी में आने वाले नए मेहमान की खुशी को इंज्वॉय कर रहे हैं। तभी अचानक से साई का कोई हाथ पकड़ता है और उसे सवी और रजत से दूर ले जाता है। साई मेले में खो जाती है। हिंडौला तेजी से घूमने लगता है साई चिल्लाने लगती हैं। जिसकी वजह से सवी और रजत काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं।

इन सबके बीच Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin लीप ईयर के बाद आने वाले एपिसोड की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है, जिसमें कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। आँखो में चश्मा लगाए हुए धीरज धूपर का ये लुक काफी ज्यादा प्रभावित करने वाला है। धीरज धूपर के इस शो से जुड़ने के बाद इस शो की पॉपुलर्टी में कितनी बढ़ोत्तरी आती है ये आने वाले समय में पता चलेगा। क्योंकि धीरज धूपर की फैन फॉलोईंग पहले से ही काफी ज्यादा है। और Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin टीवी जगत का सबसे पॉपुलर शो है। इसके साथ जुड़ने की वजह से शो से दर्शकों को और उम्मीदे बढ़ गई हैं।




Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story