×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम ये एक्टर बनेगा खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा

Khatron Ke Khiladi 15: एक और जाने माने एक्टर को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है, जिसका नाम सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे।

Shivani Tiwari
Published on: 15 March 2025 4:20 PM IST (Updated on: 15 March 2025 5:07 PM IST)
Hitesh Bharadwaj In Khatron Ke Khiladi 15
X

Hitesh Bharadwaj In Khatron Ke Khiladi 15

Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List: कलर्स चैनल पर बहुत ही जल्द स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन शुरू होने वाला है, जी हां! खतरों के खिलाड़ी 15 की चर्चा दर्शकों के बीच जोरों शोरों से होने लगी है, अब तक कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, वहीं अब एक और जाने माने एक्टर को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है, जिसका नाम सुन फैंस खुशी से उछल पड़ेंगे। चलिए बताते हैं कि अब किसे मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है

गुम है किसी के प्यार में एक्टर को किया गया अप्रोच (Hitesh Bharadwaj In Khatron Ke Khiladi 15)

खतरों के खिलाड़ी का आने वाला सीजन यानि कि 15वां सीजन इस साल मई या जून महीने में टीवी पर दस्तक दे सकता है, और इतने महीने पहले से ही कंटेस्टेंट्स के नामों की चर्चा हो रही है। वहीं अब खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर आई लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब मेकर्स ने गुम है किसी के प्यार में फेम हितेश भारद्वाज को अप्रोच किया है, जी हां! हितेश भारद्वाज जो स्टार प्लस पर आने वाले गुम है किसी के प्यार में सीरियल में रजत का किरदार निभा चुके हैं, वे खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बन सकते हैं।


मेकर्स ने हितेश भारद्वाज को शो के लिए अप्रोच तो किया है, लेकिन क्या वे इसका हिस्सा बनेंगे, अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता। हितेश और खतरों के खिलाड़ी 15 के मेकर्स के बीच बातचीत की जा रही है, कन्फर्मेशन के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।

अब तक इन स्टार्स को किया गया अप्रोच (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List)

खतरों के खिलाड़ी 15 को शुरू होने में अभी कई महीने हैं, लेकिन मेकर्स अभी से ही एक्टर्स को ऑफर भेजने लगें हैं, जिनके नामों की चर्चा भी होने लग गई है। हितेश भारद्वाज से पहले मेकर्स ईशा सिंह, गौतम गुलाटी, अविनाश मिश्रा, मनीषा रानी, सिद्दार्थ निगम, भाविका शर्मा, शगुन पांडे, गुलकी जोशी, दिग्विजय राठी, रजत दलाल और चुम दरांग समेत कई एक्टर्स को ऑफर दे चुके हैं, सुनने में आया है कि इन सबमें ईशा सिंह ने खतरों के खिलाड़ी के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story