TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो में आएगा लीप, बदल जाएगी पूरी कास्ट
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: गुम है किसी के प्यार में शो से जुड़ी एक ऐसी जानकारी मिली है, जिसे सुन दर्शक निराश हो सकते हैं। आइए फिर बताते हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: स्टार प्लस पर कई ऐसे शो आते हैं जो दर्शकों का सालों से मनोरंजन कर रहें हैं, कुछ शो ऐसे हैं जो TRP की लिस्ट में टॉप पर बनें रहते हैं और उन्हीं में से एक गुम है किसी के प्यार में शो भी है। जी हां! गुम है किसी के प्यार में शो जब से शुरू हुआ है TRP के मामले में टॉप 5 की लिस्ट में बना हुआ है। बता दें कि इन दिनों शो की कहानी बेहद दिलचस्प मोड़ पर है, लेकिन इसी बीच शो से जुड़ी एक ऐसी जानकारी मिली है, जिसे सुन दर्शक निराश हो सकते हैं। आइए फिर बताते हैं।
गुम है किसी के प्यार में सीरियल में आएगा लीप (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist)
जानकारी के लिए बता दें कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल 2020 में शुरू हुआ था, तभी से यह अपने नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है, जी हां! दरअसल शो में लीप आने वाला है। लीप के बाद शो की पूरी स्टार कास्ट भी बदल जायेगी। जी हां! अब तक तीन बार शो की पूरी कास्ट बदल चुकी है, वहीं अब फिर एक नई कास्ट की लव स्टोरी शो में दिखाई जाएगी।
सवी और रजत की प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिंग होगी, इसके बाद मेकर्स नए स्टार्स को इंट्रोड्यूस करेंगे और एक नई कहानी के साथ शो आगे बढ़ेगा। यानी कि अब से दर्शक सवी और रजत को गुम है किसी के प्यार में नहीं देख सकेंगे, कुछ नए चेहरों की शो में एंट्री होगी, जिसका खुलासा जल्द ही होगा।
गुम है किसी के प्यार में की कहानी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap)
गुम है किसी के प्यार में शो की कहानी की बात करें तो इस समय रजत और सवी के बीच गलतफहमी हो रही है, जब से सवी के दोस्त अनुभव की शो में एंट्री हुई है, तभी से रजत को काफी जलन हो रही है, क्योंकि सवी उसके साथ ज्यादा समय बिता रही है। अब आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सवी और अनुभव को एक साथ देख रजत का पारा हाई होगा और वह सवी से झगड़ बैठेगा। हालांकि अंत में दोनों को प्यार का अहसास होगा और इनकी हैप्पी एंडिंग हो जाएगी।