×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मिलिए पूरी नई स्टार कास्ट से, जानिए आने वाले ट्विस्ट के बारे में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist: चलिए आपको गुम है किसी के प्यार में सीरियल की नई स्टार कास्ट से मिलवाते हैं और बताते हैं कि अब आगे की कहानी में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Feb 2025 1:24 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: मिलिए पूरी नई स्टार कास्ट से, जानिए आने वाले ट्विस्ट के बारे में
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर आने वाले शो गुम है किसी के प्यार में की कहानी एक नए सिरे से शुरू हो गई है, जी हां! शो की पूरी स्टार कास्ट बदल गई है, एक नई स्टार कास्ट के साथ एक फ्रेश कहानी शुरू हुई है, फिलहाल अभी तो दर्शक गुम है किसी के प्यार में सीरियल की पुरानी कास्ट को ही मिस कर रहें हैं, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि उन्हें ये नई कहानी पसंद नहीं आ रही है, दर्शक इस नई कहानी को भी एंजॉय कर रहें हैं। वहीं अब चलिए आपको गुम है किसी के प्यार में सीरियल की नई स्टार कास्ट से मिलवाते हैं और बताते हैं कि अब आगे की कहानी में क्या नया ट्विस्ट आने वाला है।

गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist)

गुम है किसी के प्यार में सीरियल शुरू होते ही ड्रामा शुरू हो गया है, सबसे पहले बता दें कि वैभवी हंकारे, सनम जौहर और परम सिंह लीड रोल में नजर आ रहें हैं, शो की कहानी में ट्राएंगल प्यार दिखाया जाएगा। सनम जौहर एक सिंगर का किरदार निभा रहें हैं, वहीं वैभवी हंकारे भी एक बेहतरीन गायिका के किरदर में हैं, जबकि परम सिंह एक डॉक्टर के रोल में नजर आ रहें हैं, इन तीनों की मुलाकात एक दूसरे से शो में हो चुकी है।


सनम जौहर के किरदार का नाम ऋतराज है, जबकि वैभवी के किरदार का नाम तेजू है और परम सिंह नील का किरदार निभा रहें हैं। वैभवी सिंगर ऋतराज की बहुत बड़ी फैन रहती है, वहीं जब दोनों की मुलाकात होती है तो ऋतराज को भी तेजू से प्यार हो जाता है, लेकिन तेजू के पिता उसकी शादी नील से तय कर देते हैं, नील को तेजू से प्यार हो जाता है, लेकिन तेजू उसे पसंद नही करती। आने वाले दिनों में दर्शकों को देखने को मिलेगा कि ऋतराज और तेजू की नजदीकियां बढ़ती ही जाएंगी, लेकिन तेजू की शादी नील के साथ फ़िक्स हो जाएगी, अब देखना होगा कि तेजू अपने प्यार की कुर्बानी दे देती है या फिर वह अपने प्यार के लिए अपने परिवार वालों से लड़ जाएगी। फिलहाल आने वाले दिनों में सीरियल में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिलेगा।

समीक्षा सूद ने शेयर की तस्वीरें (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming)

बता दें कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर समीक्षा सूद भी नजर आ रहीं हैं, उन्होंने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें शो की टीम एक साथ पोज देते नजर आ रही है। समीक्षा सूद द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story