×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin अब नहीं आएगा 8 बजे, तो वहीं तेजू बन जाएगी नौकरानी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Time: गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल का बदल जाएगा समय, अब एक नए समय पर प्रसारित होगा टीवी सीरियल

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 21 Feb 2025 3:41 AM
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Time (Image Credit-Social Media)
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Serial : गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है। दर्शकों ने दोनों सीजन को काफी ज्यादा प्यार किया है। लेकिन तीसरे सीजन को दर्शकों द्वारा उतना पसंद नहीं किया जा रहा है। यही वजह है कि जो टीवी सीरियल टीआरपी में नंबर 2 पर था। अब वो टीआरपी में नंबर 10 पर पहुँच चुका है। तो वहीं गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल का समय भी अब बदल जाएगा। एक नए समय पर दर्शकों को गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस पर देखने को मिलने वाला है।

गुम है किसी के प्यार में बदल जाएगा समय (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Time)-

गुम है किसी के प्यार में टीवी सीरियल का बदलने वाला है समय बता दे कि गुम है किसी के प्यार में पहले 8 बजे आता था। तो वहीं अब स्टार प्लस पर 8.15 से जादू तेरी नजर टीवी सीरियल शुरू हो चुका है। जिसकी वजह से गुम है किसी के प्यार में के समय में बदलाव किया जा रहा है। तो वहीं अंकित गुप्ता का टीवी सीरियल माटी से बंधी डोर टीवी सीरियल जल्द ही बंद जाएगा। जिसके पीछे की वजह से इस टीवी सीरियल को काफी कम टीआरपी मिल रही है।

अब उसकी जगह गुम है किसी के प्यार में दर्शकों को टीवी पर देखने को मिलेगा। गुम है किसी के प्यार में अब 7.30 पर टीवी पर देखने को मिलने वाला है।


गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)-

गुम है किसी के प्यार में मोहित की मौत के बाद कहानी में एक नया मोड देखने को मिलने वाला है। तेजू की पूरी लाइफ ही पलट जाएगी, लक्ष्मी का गुस्सा नए स्तर पर पहुँच जाता है, जब वह मुक्ता और बच्चों को घर का सारा काम करने के लिए कहती है। तेजू के ऊपर लक्ष्मी कपड़ो का ढ़ेर फेकती है और कहती है कि वो ये इन्हें धुल दे, जिसपर तेजू लक्ष्मी से पूछती है कि क्या घर में वाशिंग मशीन है। जिसपर लक्ष्मी गुस्से में तेजू का हाथ पकड़ती है और कहती है कि समय ना बर्बाद करे कपड़े धोने शुरू करे। और आज से घर का सारा काम वहीं करेगी। जब अदिती तेजू का समर्थन करने के लिए आगे आती तो लक्ष्मी उसपर भी गुस्सा करती है। लक्ष्मी तेजू पर उसके परिवार पर मोहित के सारे पैसे विलासिता पर बर्बाद करने के आरोप लगाती है। लक्ष्मी के जाने के बाद अदिति तेजू को समझाती है। अब आने वाले एपिसोड में देखने लायक होगा कि तेजू पर लक्ष्मी का गुस्सा क्या नया मोड लाता है कहानी में

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story