TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin लीप के बाद बदल जाएगी पूरी कहानी, देखने को मिलेगा बहुत सारा ड्रामा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap Story: गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद क्या होगी कहानी आया अपडेट, तो वहीं ये एक्टर निभाएगा विलने की भूमिका
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap: गुम है किसी के प्यार में स्टार प्लस का सबसे प्रसिद्ध टीवी सीरियल है। इसके अबतक दो सीजन आ चुके हैं, दोनों सीजन को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है। अब जाकर इसका तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। जिसमें सवी और रजत के बच्चों की कहानी को दिखाया जाएगा। जैसे की दूसरे सीजन में सई और विराट की बेटी सवी की कहानी दिखाई गई थी। शो के लिए नए कास्ट को फाइनल कर दिया गया है। इसके साथ ही Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के लीप के बाद की कहानी पर अपडेट आया है। लीप के पहले और बाद में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है।
गुम हैं किसी के प्यार में लीप के बाद कहानी में आएगा ट्वीस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Story After Leap)-
गुम हैं किसी के प्यार में टीवी सीरियल में अभी बहुत सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। जिसमें सवी और रजत के बीच दूरियाँ आ चुकी हैं, तो वहीं कियान की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि रजत आने वाले एपिसोड में सवी को तलाक दे देगा। और आशिका के साथ शादी कर लेगा। तो वहीं सवी प्रेग्नेंट हैं इसके बारे में वो रजत या ठक्कर परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताएगी। सई को भी सवी से दूर कर दिया है रजत और आशिका ने, इन सबके बीच Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin टीवी सीरियल में लीप आएगा। जिसमें रजत और सवी के बच्चे बड़े हो जाएंगे। इसके अलावा शो में दो नए लीड एक्टर्स के साथ एक्ट्रेस भी देखने को मिलेंगी।
जिसमें लीड एक्ट्रेस के किरदार में वैभवी हनकरे और समीक्षा सूद के नाम पर चर्चा चल रही है। इसके अलावा लीड एक्टर के रूप में परम सिंह और सनम जौहर नजर आएंगे। इसके अलावा Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Leap के बाद कहान एकदम से बदल जाएगी। रिपोर्ट्स कि माने तो लीप के बाद देखने को मिलेगा कि वैभवी सनम से प्यार करेंगी। लेकिन उनकी लव-लाइफ में अचानक से ट्वीस्ट आ जाएगा और परम सिंह से वैभवी की शादी हो जाएगी। इसके अलावा सनम जौहर गुम है किसी के प्यार टीवी सीरियल में निगेटिव किरदार प्ले करते हुए नजर आ सकते हैं।
लीप के बाद की कहानी क्या होगी ये तो इसपर अपडेट आया है। लेकिन अभी दर्शकों को सवी, रजत और आशिका की कहानी देखने को मिलेगी। इनकी लव लाइफ में बहुत सारा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।