×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin शो का बदल रहा समय, जानिए अब कितने बजे होगा टेलीकास्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में शो का समय भी बदलने वाला है, जी हां! आइए डिटेल में बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 22 Jan 2025 7:14 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर आने वाला फैमिली ड्रामा शो गुम है किसी के प्यार में बहुत अधिक चर्चाओं में है, इस शो में बहुत ही जल्द लीप आने वाला है, लेकिन लीप से पहले शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, कियान की मौत का गुनाहगार सवी को मान लिया गया है, जिसकी वजह से उसे घर से भी निकाल दिया गया है, वहीं अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार गुम है किसी के प्यार में शो का समय भी बदलने वाला है, जी हां! आइए डिटेल में बताते हैं।

गुम है किसी के प्यार में का बदला समय (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Time Slot)

गुम है किसी के प्यार में शो स्टार प्लस के सबसे चर्चित शोज में से एक है, जिस तरह से मेकर्स शो की कहानी मोड़ते हैं, उसी तरह से टीआरपी में भी बदलाव होता रहता है, इन दिनों कहानी में इतना धमाकेदार ड्रामा चल रहा है कि टीआरपी सबसे टॉप पर पहुंच गई है। वहीं इसी बीच खबर आई है कि गुम है किसी के प्यार में शो के टेलीकास्ट होने का समय बदल रहा है, जी हां! बता दें कि यह शो रात 8 बजे प्रसारित होता है, लेकिन अब इसका समय बदल जाएगा, क्योंकि अब 8 बजे स्टार प्लस पर आने वाला नया शो टेलीकास्ट होगा। हालांकि अब तक ये अपडेट सामने नहीं आई है कि गुम है किसी के प्यार में का नया टेलीकास्ट समय क्या होगा।


क्या चल रही है कहानी (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Latest Update)

गुम है किसी के प्यार में सीरियल की कहानी की बात करें तो कियान की मौत से घर में खूब ड्रामा हो रहा है, कियान की मौत का जिम्मेदार सवी को ठहराया गया है, और उसे घर से निकाल दिया गया है, अब देखना दिलचस्प होगा कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल में सवी कैसे खुद को निर्दोष साबित कर असली गुनाहगार को सजा दिलवाएगी। इसी के साथ सीरियल में लीप भी आने वाला है, लीप के बाद कहानी नए जनरेशन के साथ आगे बढ़ेगी, जिसमें वैभवी हंकारे, धीरज धूपर, सनम जौहर और अंकित नारंग जैसे कलाकार दिखाई देंगे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story