TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील संग धोखे से शादी करेगी तेजस्विनी, ससुराल पहुंचते ही शुरू होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: गुम है किसी के प्यार में शो में आने वाले दिनों में दर्शकों को काफी कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा शो में देखने को मिलने वाला है|
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स TRP बढ़ाने के लिए अपना पूरा दम लगा दे रहें हैं, लेकिन जब से जनरेशन लीप आया है, उसके बाद से यह शो TRP की लिस्ट में टॉप 5 में भी अपनी जगह बना नहीं पाया है, लेकिन अब लगता है कि मेकर्स की मेहनत रंग लाएगी, जी हां! क्योंकि आने वाले दिनों में दर्शकों को काफी कुछ हाई वोल्टेज ड्रामा शो में देखने को मिलने वाला है, जिससे जुड़ा अपडेट मिल चुका है, आइए बताते हैं।
गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)
गुम है किसी के प्यार में शो में इन दिनों नील और जूही की शादी का ट्रैक चल रहा है, जी हां! हालांकि जूही अपनी ही मेंहदी फंक्शन से भाग जाती है, भागने से पहले वह एक लेटर भी छोड़कर जाती है, जिसमें वह लिखती है कि वो ये शादी नहीं करना चाहती। जूही के भागने की खबर सुन घरवाले हैरान रह जाते हैं, इसके बाद घरवाले डिसाइड करते हैं कि जब तक जूही को ढूंढा नहीं जाता, तब तक दुल्हन जूही की छोटी बहन प्राजकता को बना दिया जाए, लेकिन प्राजकता मना कर देती है, इसके बाद अदिति का नाम लिया जाता है, लेकिन फिर अंत में फाइनल किया जाता है कि जब तक जूही नहीं आ जाती तब तक तेजस्विनी को ही दुल्हन बना देते हैं, हालांकि तेजू इसके खिलाफ रहती है, लेकिन उसे मजबूरन ये सब करना पड़ता है।

वहीं अब इसके बाद शो में सबसे बड़ा धमाका होने वाला है, दरअसल जूही शादी तक नहीं मिलती, इधर नील और उसके परिवार वाले बारात लेकर आ जाते हैं, इस वजह से जूही के घरवाले फिर से तेजू को ही दुल्हन बनाते है, हालांकि तेजू फिर मना करती है, लेकिन लक्ष्मी उसे फोर्स करती है कि वह इस परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी तो अब उसे ये करना होगा। इस तरह से तेजू नील से धोखे से शादी कर लेगी, नील और तेजू की शादी हो जाएगी और घरवालों की पता भी नहीं चलेगा, नील की थोड़ी बहुत भनक लगेगी, लेकिन इसका खुलासा तब होगा जब वह शादी के बाद तेजू का चेहरा देखेगा, फिलहाल नील खुश हो उठेगा, क्योंकि वह तेजू से ही शादी करना चाहता था। वहीं अब नील के घरवालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा, क्योंकि नील की मां हमेशा से ही नील और तेजस्विनी की शादी के खिलाफ थी। अब जब नील अपनी दुल्हनिया तेजस्विनी को लेकर अपने घर पहुंचेगा, तो वहां पर असली हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू होगा। नील की मां तेजू को खूब खरी खोटी सुनाने वाली है।
