×

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई का होगा किडनैप, रजत-आशिका की शादी में फूटेगा बम

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आइए आपको गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 25 Jan 2025 6:26 PM IST
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
X

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में दिखाया जा रहा है कि सवी को पता चल गया है कि आशिका की वजह से कियान की मौत हुई है, जब सवी को ये सच पता चलता है तो वह हैरान रह जाती है और अब वह आशिका का काला सच सभी के सामने लाने की प्लानिंग करती है, अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि सवी ठक्कर परिवार के सामने आशिका का पर्दाफाश करती है, आइए आपको गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग ट्विस्ट के बारे में विस्तार से बताते हैं।

गुम है किसी के प्यार में अपकमिंग एपिसोड (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)

गुम है किसी के प्यार में आने वाले एपिसोड में बहुत ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है, सवी के हाथ एक वीडियो लगता है, जिसमें आशिका का पूरा काला चिट्ठा कैद होता है, वह कैसे कियान की किडनैपिंग प्लान करती है, वीडियो में सब कुछ होता है, वहीं आशिका को भी पता चल जाता है कि सवी को उसकी सच्चाई पता चल गई है, जिसके बाद आशिका अब सई को किडनैप कर, उसको सवी की नजरों से छिपाकर दूर ले जाना चाहती है, वहीं सवी अपनी बेटी सई को ढूंढने में जुट जाती है, जिसके बाद आशिका और सवी के बीच चूहे बिल्ली का खेल शुरू होता है।


आशिका-रजत की शादी में होगा धमाका (Ashika Rajar Wedding In Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

जहां सवी को पता चल चुका है कि आशिका के साथ कियान की मौत का जिम्मेदार अर्श और जिगर हैं, वहीं दूसरी ओर आशिका सबको सवी के खिलाफ भड़काकर रजत से शादी करने वाली होती है, रजत की मां भाग्यश्री भी किसी तरह रजत को आशिका से शादी करने के लिए मना लेती है, शादी के मंडप में रजत और आशिका दूल्हा दुल्हन बनकर आते हैं, तभी सवी भी वहां पहुंचकर एक बड़ा बम फोड़ देती है, सवी पूरे घरवालों के सामने आशिका की सच्चाई बताती है, जिसे सुन सभी हैरान रह जाते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आशिका का सच सामने आने के बाद रजत कैसे रिएक्ट करेगा, कहानी में यह भी ट्विस्ट आने वाला है कि सवी प्रेग्नेंट है, जब इस बात का खुलासा ठक्कर परिवार के सामने होगा तो सभी नाचने गाने लग जाएंगे और इस तरह सवी और रजत की हैप्पी एंडिंग होंगी और फिर आगे नई जनरेशन के साथ गुम है किसी के प्यार में की नई कहानी शुरू होगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story