TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील पर भड़केगी तेजू, अपनी मां से करेगी बहस
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आने वाले दिनों में गुम है किसी के प्यार में शो में फिर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखने में दर्शकों को बड़ा मजा आने वाला है, चलिए बताते हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming: स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स शो की TRP बढ़ाने के लिए अपनी पूरी जी जान लगा दे रहें हैं, जी हां! कहानी को इस तरह से मोड़ रहें हैं कि और ऐसे जबरदस्त ट्विस्ट ला रहें हैं, लेकिन इसके बावजूद भी TRP कुछ खास नहीं आ रही है, वहीं अब आने वाले दिनों में शो में फिर एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसे देखने में दर्शकों को बड़ा मजा आने वाला है, चलिए बताते हैं।
गुम है किसी के प्यार में ट्विस्ट (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist)
गुम है किसी के प्यार में शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि नील तेजू के घर आया हुआ था, क्योंकि उसके घरवाले नील की शादी तेजू के काका की बेटी से कराना चाहते हैं, लेकिन जब नील वहां पहुंचता है तो तेजू को वहां देख वो हैरान रह जाता है, इतना ही नहीं अब वह मन बना चुका है कि वो तेजू की बहन से शादी नहीं करेगा, वहीं इस वजह से तेजू के घर में खूब हंगामा भी होता है।
वहीं अब गुम है किसी के प्यार में शो के अपकमिंग फिल्म के बारे में आपको बताएं तो नील बहुत ही जल्द तेजू की मां से वो सच बताने वाला है, जो किसी को नहीं पता। जी हां! तेजू के पिता ने मरने से पहले नील को कॉल किया था और कहा था कि वो अपनी बेटी तेजू का हाथ उसे देना चाहता है, ये सच अब नील तेजू की मां को बताने वाला है, जिसे सुन वह शॉक्ड रह जाती है।
वहीं अब तेजू की मां नील द्वारा बताए हुए सच का खुलासा तेजू से करती है और वो भी ये सुन हैरान हो जाती है। तेजू को नील की बात पर बहुत गुस्सा आता है, उसे लगता है कि नील उससे शादी करना चाहता है, इस वजह से उसने उसके मरे हुए पिता का इस्तेमाल किया। तेजू मां की बात सुन नील पर भड़क उठती है और इसके चक्कर में अपनी मां से भी बहस करती है। अब देखना होगा कि तेजू नील से इस बारे में क्या कहती है और अब कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा।