TRENDING TAGS :
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत हुए रोमांटिक, आशिका चलेगी नई चाल
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Update : आने वाले दिनों में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल में शानदार ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस पर एक से एक बेहतरीन शो आते हैं, उन्हीं में से एक गुम है किसी के प्यार में भी है। ये शो कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। बता दें कि इन दिनों गुम है किसी के प्यार में सीरियल में काफी मेलो ड्रामा देखने को मिल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी शो की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही है, हालांकि फिर भी मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने के लिए कमर कसे हुए हैं, अब आने वाले दिनों में Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल में शानदार ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।
रजत-सवी को हुआ प्यार ( Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Episode)
रजत और सवी आखिरकार धीरे धीरे करीब आ रहें हैं, जी हां! जहां दोनो के बीच अच्छी खासी दुश्मनी हुआ करती थी और छोटी-छोटी बातों पर दोनों लड़ाई करने लगते थे, वहीं अब दोनों के दिल में एक-दूसरे के लिए प्यार पनपने लगा है, रजत और सवी धीरे-धीरे करीब आ रहें हैं, दरअसल Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजत और सवी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों आधी रात सड़क पर रोमांटिक पल बिताते नजर आ रहें हैं, शो का नया प्रोमो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
आशिका की नई चाल (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Twist)
बता दें कि गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दर्शकों को भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की जोड़ी बेहद पसंद आती है, खास तौर पर दर्शक इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को ही पर्दे पर देखना चाहते हैं, आने वाले एपिसोड में दर्शकों को रजत और सवी का रोमांटिक सीन देखने को मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही आशिका नई साजिश रचने वाली है, वह रजत के करीब जाएगी, जिसे देख सवी को बेहद जलन होगी। रजत और आशिका एक साथ कार में रहेंगे, लेकिन जब सवी रजत से कॉल करके पूछेगी कि वो है कहां, तो रजत झूठ बोल देगा, यही बात सवी को बेहद बुरी लगेगी, जिसके बाद सवी रजत से नाराज होगी।