×

VIDEO: पाकिस्तान में PM के सामने गूंजा गायत्री मंत्र तो कुछ ऐसा था नवाज का रिएक्शन

suman
Published on: 17 March 2017 12:13 PM IST
VIDEO: पाकिस्तान में PM के सामने गूंजा गायत्री मंत्र तो कुछ ऐसा था नवाज का रिएक्शन
X

इस्लामाबाद: जब भी धर्म और सांप्रदायिक एकता की बात आती है। भारत उसकी मिसाल बनता है और पाकिस्तान धार्मिक कट्टरता का प्रतीक बन जाता है। लेकिन एक वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है जिसे देख सुनकर आपके कानों और आंखों पर यकीन नहीं होगा कि पाकिस्तान में भी हिंदू मंत्रों की गूंज सार्वजनिक जगहों पर सुनी जाती है। और वहां के आलाकमान इसकी हौसला अफजाई भी करते हैं। जी हां इस वीडियो से तो यही झलकता है। जिसमें पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र का पाठ किया गया और उन्होंने इस पर ताली बजाई। दरअसल ये वीडियो करांची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का है। जहां नवाज शरीफ चीफ गेस्ट के रुप में गए थे। इस दौरान गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया। कराची में होली के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत 'हैप्पी होली' कहकर की।

अब तक पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें ही सुनी जाती रही है। लेकिन वहां के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र गूंजा है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी प्रधामनंत्री नवाज शरीफ के सामने एक युवती गायत्री मंत्र का पाठ कर रही है। यही नहीं नवाज शरीफ गायत्री मंत्र का पाठ खत्म होने पर तालियां बजाकर हौसलाफजाई भी करते नजर आ रहे हैं।

आगे देख सकते है वो वीडियो...

ये वीडियो मंगलवार को कराची में होली के मौके पर हुए हिंदू समुदाय के एक समारोह का है। समारोह में नवाज ने कहा कि जबरन धर्मांतरण और दूसरे धर्मों के पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाना पाकिस्तान और इस्लाम में अपराध है। पीएम की यह पहल शायद भविष्य में पाकिस्तान की छवि बेहतर करने में कारगर साबित हो।



suman

suman

Next Story