×

PHOTOS: रेड कारपेट पर गोल्डन ड्रेस में श्री देवी ने हसबैंड बोनी कपूर संग दिखाया जलवा

By
Published on: 20 Dec 2016 12:51 PM IST
PHOTOS: रेड कारपेट पर गोल्डन ड्रेस में श्री देवी ने हसबैंड बोनी कपूर संग दिखाया जलवा
X

श्री देवी बोनी कपूर

मुंबई: हाल ही में हुए सितारों की दुनिया के मेले यानी कि स्टारडस्ट अवार्ड शो में जब ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर, दिशा पटानी, सैयामी खेर जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस पहुंची, तो हर किसी की नजरें उनपर टिक सी गई। लेकिन इन सबकी मौजूदगी के बावजूद जब नगीना गर्ल श्री देवी ने रेड कारपेट पर कदम रखा, तो हर किसी का ध्यान उनपर चला गया। गोल्डन कलर की ड्रेस में श्री देवी किसी परी से कम नहीं लग रही थी। उनकी स्माइल तो और भी गजब ढा रही थी।

आगे की स्लाइड में देखिए श्री देवी का दिलकश अंदाज

श्री देवी बोनी कपूर

स्टारडस्ट अवार्ड शो में बाकी एक्ट्रेसेस अलग दिखने के लिए अलग-अलग डिजाइनर्स की ड्रेस पहनकर आई थी, लेकिन श्री देवी अपनी गोल्डन कलर की ड्रेस में सबको टक्कर देती नजर आई।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह श्री देवी ने जीता सबका दिल

श्री देवी बोनी कपूर

80 और 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करने वाली श्री देवी ने अपने हसबैंड के साथ पहुंचकर हर किसी को खुद को देखने पर मजबूर कर दिया।

आगे की स्लाइड में देखिए श्री देवी का अट्रैक्टिव लुक

श्री देवी बोनी कपूर

अपने टाइम में हजारों लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस श्री देवी 53 साल की हो चुकी हैं। पर उनकी ख़ूबसूरती आज भी वैसी ही बरकरार है। बता दें कि श्री देवी दो बेटियों की मां होने के बाद आज भी उतनी ही यंग दिखती हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए श्री देवी का अट्रैक्टिव लुक

श्री देवी बोनी कपूर

‘स्टारडस्ट अवॉर्ड्स’ में श्री देवी अपने हसबैंड बोनी कपूर के साथ पहुंची। इनकी शादी साल 1996 में हुई थी।



Next Story