×

Golden Globe Awards 2025 : चूक गईं पायल कपाड़िया, जानिए क्या है वजह

Golden Globe Awards 2025 : भारत के पास गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के 2 मौके थे। इस श्रेणी में भी फिल्म पुरस्कार पाने से चूक गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Jan 2025 4:28 PM IST
Payal Kapadiya
X

पायल कपाड़िया (Pic - Social Media)

Golden Globe Awards 2025 : 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स के लिए सबकी नजर पायल कपाड़िया पर थी, जिन्होंने 2 नामांकन हासिल करके इतिहास रच दिया था। पायल को फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी में नामांकन मिला था। इसी के साथ वह पहली ऐसी भारतीय निर्देशक बन गईं, जिन्हें इस श्रेणी में नामांकन मिला। लेकिन उन्हें विजेता होने का सौभाग्य नहीं मिल सका।

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की दौड़ में पायल के साथ-साथ 'एमिलिया पेरेज' के निर्देशक जैक्स ऑडियार्ड, 'अनोरा' का निर्देशन करने वाले शॉन बेकर, 'कॉन्क्लेव' के निर्देशक एडवर्ड बर्जर, 'द ब्रूटलिस्ट' के निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट और द सब्सटेंस' की निर्देशक कोरली फार्गेट शामिल थीं। इस केटेगरी में ब्रैडी कॉर्बेट ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार अपने नाम किया। इसी के साथ इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने की भारत की उम्मीद भी टूट गई। पायल की फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को सर्वश्रेष्ठ गैर अंग्रेजी भाषा मोशन पिक्चर की श्रेणी में भी नामांकन मिला था। भारत के पास गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने के 2 मौके थे। इस श्रेणी में भी फिल्म पुरस्कार पाने से चूक गई। इसे पीछे छोड़ फिल्म 'एमिलिया पेरेज' ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में सबसे ज्यादा 10 नामांकन मिले थे।

'ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट' एक मलयालम फिल्म है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकारों ने काम किया है। ये द नर्सों (प्रभा और अनु) की कहानी है। दोनों अपनी दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां वो खुद की पहचान तलाशती हैं। उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं। ये फिल्म इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उनकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है। पायल ने 2021 में अपनी पहली फीचर फिल्म 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म गोल्डन आई पुरस्कार जीता था। गोल्डन ग्लोब्स 2025 से पहले उन्हें नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक्स ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया था।

मोशन पिक्चर में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जो सल्डाना तो बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडियन की श्रेणी में अली वॉन्ग को पुरस्कार मिला है। बेस्ट स्क्रीनप्ले मोशन पिक्चर की सूची में नाम दर्ज कराने वाले हैं पीटर स्ट्रॉघन हैं तो बेस्ट टीवी मेल और फीमेल एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज में मेल एक्टर की श्रेणी में जेरेमी एलन व्हाइट और बेस्ट टीवी फीमेल एक्टर की श्रेणी में जीन स्मार्ट ने पुरस्कार जीता है। 'शोगन' बेस्ट टीवी ड्रामा सीरीज बनी है।

प्रमुख विजेता

फिल्म में सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता - एड्रियन ब्रॉडी, द ब्रूटलिस्ट के लिए।

फिल्म में सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता - पामेला एंडरसन, द लास्ट शोगर्ल के लिए।

सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन सीरीज - शोगुन

टीवी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेता - अन्ना सवाई, शोगुन।

सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी टेलीविजन सीरीज - हैक्स

सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक – ब्रैडी कॉर्बेट, द ब्रूटलिस्ट के लिए।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story