×

29 अप्रैल को यूं गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स में दिखेगा टीवी के सितारों का जलवा, ये होंगी इसकी हाईलाइट्स

By
Published on: 28 April 2017 10:19 AM IST
29 अप्रैल को यूं गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स में दिखेगा टीवी के सितारों का जलवा, ये होंगी इसकी हाईलाइट्स
X

मुंबई: टेलीविजन की दुनिया के सबसे चर्चित ‘गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स’ में 29 अप्रैल को लोगों को उनके फेवरेट सितारों का जलवा देखने को मिलेगा। इस मौके पर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां भी शिरकत करेंगी। छोटे परदे के कई सितारों को उनकी एक्टिंग के लिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स से नवाजा जाएगा।

इन अवॉर्ड्स में छोटे परदे के कलाकारों की धमाकेदार परफॉर्मेंस सेरेमनी को और भी इंट्रेस्टिंग बना देगी। बता दें कि कलर्स चैनल की यह पांचवी गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स सेरेमनी है, जो कि शनिवार 29 अप्रैल को रात 9 से प्रसारित होगी।

आगे की स्लाइड में जानिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स सेरेमनी की हाईलाइट्स

कुछ टाइम पहले इन अवॉर्ड्स को मुंबई के एन एस सी आई क्लब में आयोजित किया गया था, जहां ना केवल टीवी की दुनिया के सितारों बल्कि कलर्स के भी कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इस मौके पर चैनल के सीईओ राज नायक भी मौजूद रहे।

रेड कार्पेट पर फ़िल्मी हसीनाओं ने सबका दिल जीत लिया। इस मौके पर मलाइका अरोड़ा और जैकलिन फर्नांडिस की कातिलाना अदाओं ने सबको दीवाना बनाया। रेड कार्पेट पर जैसे ही नागिन मौनी रोय आई, हर कोई बस उन्हें ही देखता रह गया था। ब्लैक कलर की ड्रेस में वह सच में किसी नागिन से कम नहीं लग रही थी।

आगे की स्लाइड में जानिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स सेरेमनी की हाईलाइट्स

कलर्स चैनल के गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स के मौके पर टीवी की दुनिया के सितारों जैसे रुबीना डिलैक, प्राची शाह, अदा खान, सलिल अकोला, सिद्दार्थ शुक्ल, हेली शाह, अविका गौर, सुधा चंद्रन, कामिया पंजाबी, रश्मि देसाई, जूही परमार दिलजीत दोसांझ, जैसमीन भसीन, जिज्ञासा सिंह, गणेश हेगड़े, रौशनी सहोटा, शरद मल्होत्रा और अयूब खान ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।

आगे की स्लाइड में जानिए गोल्डन पेटल अवॉर्ड्स सेरेमनी की हाईलाइट्स

स्टेज पर मनीष पॉल, भारती सिंह, फराह खान और कारन जौहर की एंकरिंग ने सबको हंसा-हंसा कर लोट-पोट किया। इस सेरेमनी में ‘नाचेंगे सारी रात’, ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’, ‘लैला ओ लैला’ पर टीवी की हसीनाएं ठुमके लगाती नजर आएंगी।

आगे की स्लाइड में देखिए इन अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा के जलवे

malaika arora in red gown

आगे की स्लाइड में देखिए इन अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा के जलवे

malaika arora in red gown

आगे की स्लाइड में देखिए इन अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा के जलवे

malaika arora in red gown

आगे की स्लाइड में देखिए इन अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा के जलवे

malaika arora in red gown

आगे की स्लाइड में देखिए इन अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा के जलवे

malaika arora in red gown

आगे की स्लाइड में देखिए इन अवॉर्ड्स में मलाइका अरोड़ा के जलवे

malaika arora in red gown



Next Story