×

Govinda की बहू का हुआ भयंकर एक्सिडेंट खून से सना मिला कपड़ा चलिए जानते हैं कैसी है हालत

Kashmera Shah Accident News: गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मिरा शाह का हुआ एक्सिडेंट बताया कैसी है हालात

Shikha Tiwari
Published on: 18 Nov 2024 11:15 AM IST (Updated on: 18 Nov 2024 11:16 AM IST)
Kashmera Shah Accident News
X

Govinda Daughter In Law Kashmera Shah Meets Accident 

Kashmera Shah Accident News: गोविंदा के भांजे यानि कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मिरा शाह इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बता दे कि कश्मिरा शाह का एक्सिडेंट हो गया है। जिसके बारे में खुद कश्मिरा शाह ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है। कश्मिरा शाह (Kashmera Shah) ने एक्सिडेंट के कपड़े भी शेयर किए हैं। जोकि खून सना हुआ है। जिसके बाद कश्मिरा शाह के जल्द ही ठीक होने की कामना फैंस द्वारा किया जा रहा है।

कश्मिरा शाह का हुआ एक्सिडेंट शेयर की तस्वीरें (Kashmera Shah Meets With Accident)-


कश्मिरा शाह ने अपने सोशल मीडिया पर बताया कि उनका एक्सिडेंट हो गया है। इसके साथ ही कश्मिरा शाह ने खून से सने हुए कपड़े भी शेयर किए हैं। जिसको देखकर ऐसा लग रहा है कि कश्मिरा शाह का भयंकर एक्सिडेंट हुआ है। कश्मिरा शाह के कपड़ों पर खून के कई सारे धब्बे देखने को मिले हैं। जिसकी की तस्वीरें शेयर करते हुए कश्मिरा शाह ने लिखा है कि- धन्यवाद भगवान ऐसे भयकंर एक्सिडेंट से बचाने के लिए कुछ बड़ा होने वाला है, छोटे में निकल गया। इसके आगे कश्मिरा शाह ने लिखा आशा है कि कोई भी दुखद घटना नहीं हुई, हर दिन एक समय में एक पल, वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता, वास्तव में आज मेरे परिवार की बहुत याद आ रही है।

कश्मिरा शाह (Kashmera Shah) ने जब अपने एक्सिडेंट के बारे में जानकारी शेयर की तो तस्वीरें देखकर उनको पसंद करने वाले और उनके करीबियों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है। कश्मिरा शाह का कैसे एक्सिडेंट हुआ है। इसके बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कश्मिरा शाह के पोस्ट से लग रहा है कि जब उनका एक्सिडेंट हुआ है। तब वो अकेले थी उनके साथ कोई भी नहीं मौजूद था। कश्मिरा शाह (Kashmera Shah) की फिलहाल अभी हालत सही है



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story