×

Govinda और उनकी पत्नी Sunita Ahuja के तलाक की खबरें क्या एक पब्लिक स्टंट है, पता चल गई सच्चाई

Govinda Divorce News: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की तलाक की खबरें क्या महज एक पब्लिक स्टंट है बताया उनके वकील ने सच्चाई

Shikha Tiwari
Published on: 27 Feb 2025 9:19 AM IST
Govinda Divorce News With His Wife sunita Ahuja Is Public Stunt (Image Credit-Social Media)
X

Govinda Divorce News: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता अहूजा से शादी के 37 साल बाद तलाक ले रहे हैं। जिसके पीछे की वजह गोविंदा का एक मराठी एक्ट्रेस के साथ अफेयर बताया जा रहा है। ये खबरें उस समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जबसे Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने इंटरव्यू में अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। अभी तक गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरों पर उनके द्वारा या उनकी पत्नी द्वारा किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं दिया गया है। लेकिन गोविंदा के मैनेजर और वकील ने इन खबरों पर बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा की तलाक की खबरों की सच्चाई बताई है।

क्या गोविंदा और सुनीता अहूजा की तलाक की खबरें पब्लिक स्टंट है (Is Govinda And Sunita Ahuja Divorce News Public Stunt)-

मंगलवार की सुबह खबर आई की गोविंदा शादी के 37 साल बाद अपनी पत्नी सुनीता अहूजा संग तलाक ले रहे हैं। जिसपर विश्वास करना काफी मुश्किल था। क्योंकि हालहि में जब गोविंदा (Govinda) को गोली लगी थी तब उनकी पत्नी सुनीता अहूजा ने उनका पूरा ख्याल रखा और मीडिया के सामने आकर उनके हेल्थ के बारे में अपडेट भी देती रही थी। और अचानक से दोनों के तलाक की खबरें एकदम शॉकिंग न्यूज थी। अब जाकर गोविंदा के वकील ने इन खबरों की सच्चाई बताई है।

गोविंदा के वकील ने माना कि सुनीता आहूजा ने 6 महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन बाद में मामला सुलझ गया। उन्होंने कहा," हम नए साल के दौरान नेपाल भी गए थे और पशुपतिनाथ मंदिर ने साथ में पूजा भी की थी। अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं लेकिन वे मजबूत हैं और हमेशा साथ रहेंगे।"

वकील ने उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया है कि दोनों अलग-अलग रह रहे हैं और स्पष्ट किया कि गोविंदा ने सांसद बनने के बाद आधिकारिक उपयोग के लिए बंगला खरीदा था। यह संपत्ति उस फ्लैट के सामने स्थित हैं जहाँ वे अपनी शादी के बाद से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभिनेता कभी-कभी वहाँ बैठकों में भाग लेते हैं और कभी-कभी रात भर रूकते हैं।

गोविंदा (Govinda) के वकील ने पॉडकास्ट पर सुनीता की हालिया उपस्थिति पर आगे बात करते हुए कहा कि उनके उद्धरणों को चुनिंदा रूप से चुना गया और गलत तरीके से व्याख्या की गई। उन्होंने कहा," उदाहरण के लिए जब उसने कहा,' मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए (मैं अपने अगले जन्म में गोविंदा को अपने के रूप में नहीं चाहती) तो उन्होंने ये भी कहा कि वो उनके जैसा बेटा चाहती है। या जब उन्होंने उल्लेख किया कि वह अपने वैलेंटाइन के साथ था तो उसका मतलब था कि वह काम कर रहे थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग केवल नकारात्मक पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जब युगल एक साथ होते हैं और मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूँ कि वे हमेशा ऐसा ही करेंगे। कोई तलाक नहीं होने वाला है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story