×

'ग्रेंड मस्ती' की हिरोईन कायनात अरोड़ा पहुंची सेंट जेवियर्स, लोगों के साथ कुछ इस अंदाज में खीचीं सेल्फी

सेंट जोवियर्स गर्ल्स स्कूल में रविवार (4 जून) को एक्सपो और किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया। सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ग्रैंड मस्ती में श्मारलोय नाम का किरदार निभाने वाली 30 वर्षीया कायनात अरोड़ा रविवार को एक मॉडलिंग और सिंगिंग शो में जज करने के लिए मेरठ पहुंची। मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ में कायनात अरोडा का जोरदार स्वागत किया गया। हिरोईन को देखने के लिए छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

priyankajoshi
Published on: 2 April 2017 8:59 PM IST
ग्रेंड मस्ती की हिरोईन कायनात अरोड़ा पहुंची सेंट जेवियर्स, लोगों के साथ कुछ इस अंदाज में खीचीं सेल्फी
X

मेरठ : ग्रेंड मस्ती की हिरोईन कायनात अरोड़ा (30) रविवार (4 जून) को एक मॉडलिंग और सिंगिंग शो में जज करने के लिए मेरठ पहुंची।सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूल में रविवार को एक्सपो और किड्स कार्निवल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एक्ट्रेस कायनात का जोरदार स्वागत किया गया। हिरोईन को देखने के लिए छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बता दें, एक्ट्रेस कायनात अरोड़ा ने हिंदी फिल्म इंटस्ट्री में ग्रेंड मस्ती मूवी से डेब्यू किया था। मॉडल-टर्न्‍ड-एक्ट्रेस इससे पहले अक्षय कुमार की मूवी 'खट्टा मीठा' में एक आइटम नंबर करती नजर आ चुकी है। देहरादून की रहने वाली कायनात अरोड़ा मलयालम फिल्मों में अदाकारी कर चुकी हैं।

लोगों के साथ खीचीं सेल्फी

-मेरठ के होटल हाइफन स्थित एक संस्थान के कार्यक्रम में उन्होंने निर्णायक की भूमिका निभाई।

-कायनात अरोड़ा के साथ छात्राओं, युवतियों और लड़कों के साथ खूब सेल्फी खींची।

-इसके बाद वह मवाना रोड स्थित एक स्कूल में कार्निवल शो में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई।

छात्राओं को किया प्रेरित

-किठौर विधानसभा विधायक सत्यवीर त्यागी मौजूद रहे।

-सेंट जेवियर्स गर्ल्स स्कूली प्रधानाचार्य निधि मलिक ने कक्षा 9 से 12वीं तक की छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

-कायनात ने छात्राओं को भविष्य में प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।

-इस दौरान डांस, म्यूजिक और सिगिंग प्रतियोगिता भी की गई।

-जिसमें दूसरे स्कूलों के बच्चों ने भी बढ़चढकर हिस्सा लिया।

-इस दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए गए।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story