TRENDING TAGS :
Ground Zero Teaser: सच्ची घटनाओं से प्रेरित बीएसएफ हीरो की कहानी, ग्राउंड जीरो का टीजर जारी
Ground Zero Teaser Review: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर रिलीज हो गया है. चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
Ground Zero Teaser Out (Image Credit-Social Media)
Ground Zero Teaser: इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर आज जारी कर दिया गया है। इस फिल्म (Ground Zero) से इमरान हाशमी को काफी उम्मीदे हैं। इसमें जबरदस्त एक्शन, रोमांचक तनाव और दमदार कहानी है। तेजस देओस्कर ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। जो एक वास्तविक जीवन के मिशन को बड़े पर्दे पर पेश करती है। यह फिल्म बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की कहानी है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। चलिए जानते हैं कैसा है ग्राउंड जीरा का टीजर
ग्राउंड जीरो टीजर रिव्यू (Ground Zero Teaser Review)-
ग्राउंड जीरो की शुरूआत आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री को कश्मीर की आजादी के बारे में दी गई एक भयावह चेतावनी से होती है। जब आतकंवादी भारतीय सैनिकों पर हमला करते हैं। तो अराजकता फैल जाती है। क्लिप में चौंकाने वाली संख्या दिखाई गई है। 70 सैनिकों की जान चली जाती है। दांव बढ़ते हैं, जिससे आगे एक भीषण युद्ध की संभावना बनती है।
इमरान हाशमी नरेंद्र नाथ दुबे के रूप में एक नए और उग्र अवतार में नजर आए हैं। वह एक उच्च जोखिम वाले मिशन पर एक दृढ़ निश्चयी बीएसएफ अधिकारी के रूप में कमान संभालते हैं। दुबे ने 2003 के ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसमें उस समय के सबसे वांछित लोगों में से एक आतंकवादी नेता गाजी बाबा को मार गिराया गया था। उनकी बहादुरी के लिए उन्हें 2005 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था।
टीजर एक विचारोत्तक संवाद के साथ समाप्त होता है, जिसमें इमरान हाशमी का किरदार पूछता है, सिर्फ कश्मीर की जमीन हमारी है या यहाँ के लोग भी?
इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा," बहादुरी बलिदान और एक मिशन जिसने सबकुछ दिया। #GroundZero का टीजर अब आउट हो गया है। #अबप्रहार होगा।" दुबे में उनका रूपांतरण एक्शन और इमोशन से भरपूर प्रदर्शन की तरफ इशारा करता है।
रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। Ground Zero महज एक युद्ध फिल्म नहीं है। यह संघर्ष की वास्तविकताओं में गहराई से उतरती है। और देश के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले सैनिको का सम्मान करती है। फिल्म में साई ताम्हणकर ने भी अहम भूमिका निभाई है।