TRENDING TAGS :
विभाजन पर आधारित फिल्म को लेकर पशोपेश में थे रहमान- गुरिंदर
मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फिल्म निर्माता एवं निर्देशक गुरिंदर चड्ढा का कहना है कि ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए. आर. रहमान भारत विभाजन पर आधारित फिल्म 'पार्टीशन : 1947' के लिए संगीत देने को लेकर शुरुआत में पशोपेश में थे और फिल्म का कुछ हिस्सा देखने के बाद ही उन्होंने फिल्म के लिए हामी भरी। गुरिंदर ने फिल्म के संगीत की लांचिंग के दौरान मंगलवार को कहा, "फिल्म की विषय-वस्तु और इसके अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होने के चलते.. मेरे दिमाग में ए. आर. रहमान का एकमात्र नाम था। इसलिए, मैंने उनसे संपर्क किया। लेकिन, वह बेहद कम बोलते हैं और यह तय नहीं कर पा रहे थे विभाजन आधारित फिल्म के लिए काम करें या नहीं।"
आगे...
ब्रिटिश निर्देशक ने कहा, "लेकिन, हमने उन्हें मनाने में लगे रहे। फिर मैं उनसे लॉस एंजेलिस में मिली और फिल्म का एक हिस्सा दिखाया। हमने उनके घर में बैठकर फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा देखा। उसे देखने के बाद वह बेहद खुश हुए और हमारे साथ शामिल हो गए, क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि यह मानवता से भरी हुई मानवीय, साथ ही काफी आध्यात्मिक फिल्म है।"
आगे...
उन्होंने कहा कि रहमान के साथ संगीत की यह यात्रा सिर्फ संगीतकार के साथ काम करने वाले एक निर्देशक की नहीं थी, बल्कि 'एक आध्यात्मिक यात्रा' थी। संगीत लांच के दौरान अभिनेत्री हुमा कुरैशी, गायक हरिहरन और हंसराज हंस सहित अन्य लोग मौजूद थे। फिल्म की पृष्ठभूमि 1947 में हुए भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि विभाजन ने कैसे लोगों के जीवन को बदल दिया।
आगे...
फिल्म में संगीत देने के बारे में रहमान ने कहा, "जब उन्होंने मुझे बताया कि यह फिल्म विभाजन के बारे में है तब मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन जब उन्होंने मुझे फिल्म दिखाई, फिर मुझे फिल्म के बारे में कई तथ्यों का पता चला, जिसे मैं पहले नहीं जानता था।" यह फिल्म भारत में 18 अगस्त को रिलीज होगी।
आईएएनएस