×

Guru Randhawa Video: गुरु रंधावा ने नोरा फतेही के डांस का बनाया मजाक, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Guru Randhawa Video: सिंगर गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो नोरा के डांस को लेकर एक वीडियो बनाते दिख रहे हैं ।

Monika
Written By Monika
Published on: 22 Dec 2021 5:15 PM IST
Guru Randhawa
X

गुरु रंधावा (photo : social media ) 

Guru Randhawa Video: अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सिंगर गुरु रंधावा (singer Guru Randhawa) की जोड़ी ने लोगों को अपने गाने 'नाच मेरी रानी' (Nach Meri Rani) पर खूब नचाया था । जिसके बाद एक बार फिर ये जोड़ी डांस और सिंगिंग से धमाल मचाने को तैयार हैं । दोनों अपने नए गाने को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं । हाल ही में सिंगर गुरु रंधावा ने अपने इंस्टाग्राम ( Guru Randhawa instagram) पर एक वीडियो कुछ देर पहले शेयर किया, जिसमें वो नोरा के डांस (nora fatehi dance) को लेकर एक वीडियो बनाते दिख रहे हैं । जिसे देख यूजर भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए ।

दरअसल, गुरु रंधावा के वायरल (Guru Randhawa Video) हो रहे वीडियो में सिंगर कह रहे हैं कि नोरा जो इस गाने पर पीछे डांस कर रही हैं वो स्टेप्स उन्हें गुरु रंधावा ने ही सिखाया हैं । इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि पीछे सन सेट हो रहा है, बीच के किनारे नोरा पूरी एनर्जी के साथ डांस कर रही हैं और कैमरे के सामने गुरु रंधावा नोरा के डांस को कॉपी कर रहे हैं । गुरु ने इस डांस में अपना पंजाबी तड़का भी लगा दिया हैं । जिसे देख कैमरे को पकड़ा व्यक्ति भी हंस पड़ता है ।

इस वीडियो को शेयर करते हुए गुरु ने कैप्शन भी लिखा है- दुनिया अब हकीकत जानती है, नोरा फतेही मुझे आप पर गर्व है । जिस तरह से आप अपने हर काम में अपना 100% देती हैं। 'डांस मेरी रानी' पसंद करने के लिए धन्यवाद ।

गुरु रंधावा को ये वीडियो शेयर किये कुछ हे देर बीता और देखते ही देखते इसने 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं । फैन्स इस वीडियो पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं । उन्हें ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है ।

डांस मेरी रानी रिलीज

आपको बता दें, गुरु रंधावा और नोरा फतेही का नया गाना डांस मेरी रानी 21 दिसंबर को रिलीज हो चुका है। जिसे बेहद कम समय में भी 20,976,346 views मिले हैं। वैसे तो गुरु रंधावा के गाने का सभी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, लेकिन इस बार मामल नोरा फतेही का था। जिसने लोगों को अपने नए डांस के लिए काफी वेट कराया। नोरा के डांस की चर्चा तो कभी ख़तम नहीं होती। हर डांस वीडियो में अलग अलग स्टेप्स देकर सभी को हैरान कर देती हैं और इस गाने में तो नोरा ने जलपरी बन पानी में आग ही लगा दी।

काफी टाइम से इस गाने की वजह से नोरा और गुरु रंधावा चर्चा में बने हुए थे। नोरा के नए नए लुक्स को देख कर भी गाने के प्रति लोग बेसब्र हो रहे थे। जिसके बाद अब जब गाना रिलीज हुआ तो मिनटों में ही वायरल होता दिख रहा है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story