×

मॉडल हेली बाल्डविन ने ऐ़ड के लिए खिंचवाई टॉपलेस फोटो, देखकर हो जाएंगी धड़कनें तेज

suman
Published on: 11 May 2017 11:25 AM IST
मॉडल हेली बाल्डविन ने ऐ़ड के लिए खिंचवाई टॉपलेस फोटो, देखकर हो जाएंगी धड़कनें तेज
X

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की फेमस मॉडल हेली बाल्डविन ने अपने मेकअप रेंज हेली बाल्डविन फॉर मॉडलको के ऐड के लिए टॉपलेस फोटो खिंचवाई हैं। इस ब्रांड ने 20साल की मॉडल की टॉपलेस फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने हाथों से सीने को छुपा रखा है।

आगे...

इस फोटो में बाल्डविन लाल रंग की साटिन स्कर्ट में नजर आ रही हैं। उन्होंने लाल रंग के लेटेक्स से बने दस्ताने भी पहन रखे हैं। उनके मेकअप में भी गहरा लाल रंग हावी है और उन्होंने लाल रंग की लिपस्टिक लगा रखी है।

आगे...

बाल्डविन ने कहा कि वो इस ऐड के लिए अपना सर्वोत्तम दे रही हैं। बाल्डविन ने कहा, 'बाल्डविन फॉर मॉडलको का प्रमोशन करना मेरे लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। मेरे उत्पाद काफी बहुमुखी हैं। आप उन्हें आसानी से बिना मेकअप के या मेकअप के साथ पहन सकते हैं। वे दोनों ही मामलों में शानदार दिखते हैं।'

सौजन्य: आईएएनएस



suman

suman

Next Story