TRENDING TAGS :
17 साल तक लिव इन में रहने के बाद इस बॉलीवुड हस्ती ने रचाई शादी, फोटोज हुईं वायरल
फिल्म मेकर हंसल मेहता और सफीना हुसैन अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल दोनों लगभग 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे,और अब दोनों ने इतने समय के बाद शादी कर ली है।
Hansal Mehta Wedding: फिल्म मेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) और सफीना हुसैन (Safeena Husain) अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल दोनों लगभग 17 साल तक लिव इन रिलेशन में रहे थे,और अब दोनों ने इतने समय के बाद शादी कर ली है। कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही तेज़ी से वायरल हो रही है।
हंसल मेहता ने सफीना संग शादी की घोषणा सोशल मीडिया पर करते हुए अपनी तस्वीर भी साझा की है जिसपर काफी खास कैप्शन भी दिया है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही ये काफी ज़्यादा ट्रेंड करने लगी है। साथ ही उनकी इस पोस्ट पर फैंस और कई सेलिब्रिटीज भी कपल को बधाई दे रहे हैं। लोग उन्हें उनकी इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनायें भी दे रहे हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों ने 17 साल के लम्बे समय के बाद शादी का फैसला लिया है जिससे फैंस और सेलेब्स ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं वहीँ कुछ इस पर हैरानी भी जाता रहे हैं।
17 साल बाद लिया शादी का फैसला
हंसल मेहता और सफीना हुसैन ने 17 साल तक लिव इन में रहने के बाद शादी रचाई है वहीँ कपल ने ये शादी खास अंदाज़ में भी करी है। दरअसल दोनों ने किसी रीति रिवाज़ से नहीं बल्कि कोर्ट मैरिज की है। शादी के बंधन में बांधने के बाद कपल ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करीं जो काफी ज़्यादा वायरल भी हो रही है। तस्वीरों में ये कपल पेपर्स साइन करता हुआ नज़र आ रहा है।
हंसल मेहता ने पोस्ट शेयर करते हुए काफी खास कैप्शन भी दिया है उन्होंने लिखा है,"तो 17 साल बाद दो लोगों ने अपने बच्चों को बड़े होते देखा और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया. जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था. हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं. आखिरकार प्यार बाकी सब पर चीजों पर हावी हो जाता है. और...'.
तस्वीरों में हंसल भूरे रंग का ब्लेजर और सफेद टीशर्ट पहने हुए नज़र आ रहे हैं वहीँ सफीना ने गुलाबी रंग का सलवार सूट पहना हुआ है। आपको बता दें सफीना के साथ हंसल की दो बेटियां हैं। साथ ही उनकी पिछली शादी से हंसल को दो बेटे भी हैं। साथ ही हंसल बीते दिनों सफीना को अपनी पत्नी भी बता चुके हैं। सफीना एक सामाजिक कार्यकर्ता और एजुकेट गर्ल्स नामक एक गैर-लाभकारी संस्थान की संस्थापक हैं। वह दिवंगत अभिनेता युसूफ हुसैन की बेटी हैं।