×

Hanuman Ji Bhajan: हनुमान जयंती के अवसर पर सुने हनुमान जी के ये भजन, हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Hanuman Ji Bhajan: आज पूरी दुनिया हनुमान जी का जन्मोत्सव मना रही हैं, इस अवसर पर आप भी हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सुने हनुमान जी के ये सुपरहिट गाने

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 23 April 2024 1:46 PM IST
Hanuman Ji Ke Bhajan
X

Hanuman Ji Ke Bhajan 

Hanuman Ji Ke Bhajan Lyrics In Hindi: आज यानि चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन संकटमोचन भगवान हनुमान जी (Hanuman Ji) का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल हनुमान जी का जन्मोत्सव 23 अप्रैल 2024 (Hanuman Jayanti) को यानि मंगलवार के दिन मनाया जा रहा है। इस बार हनुमान जंयती काफी शुभ दिन पर पड़ी हैं क्योकि हनुमान जयंती पर मंगलवार और मंगल गोचर का अद्भुत संयोग बन रहा है। ऐसे में हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने का कई गुना ज्यादा फल मिलेगा। आज हनुमान जयंती के अवसर पर देशभर के मंदिरों बजरंगबली की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ देखने लायक है। तो वहीं आज के दिन मंदिरो में व घरों में लोग सुंदरकांड के साथ ही साथ कीर्तन का भी आयोजन करते हैं। यदि आप भी हनुमान जयंती पर कीर्तन का आयोजन करने की सोच रहे हैं, तो आपको हनुमान जी के ये सुपरहिट गाने व भजन (Hanuman Ji Song) का आनंद अवश्य लेना चाहिए।

हनुमान जी के सुपरहिट भजन (Hanuman Ji Superhit Bhajan Lyrics In Hindi)-

हे दुख भंजन लिरिक्स (Hey Dukh Bhanjan Lyrics In Hindi)-

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

दुनिया चले ना श्री राम के बिना लिरिक्स (Duniya Chale Na Shree Ram Ke Bina Lyrics In Hindi)-

दुनिया चले ना श्री राम के बिना,

राम जी चले ना हनुमान के बिना ।

जब से रामायण पढ़ ली है, एक बात मैंने समझ ली है,

रावण मरे ना श्री राम के बिना, लंका जले ना हनुमान के बिना ॥

कीजो केसरी के लाल लिरिक्स (KEEJO KESARI KE LAAL Lyrics In Hindi)-

अपने लहू में बसा लिया जिसने मेरे श्री राम को

ऐसी भक्ति ना देखी कहीं, नमन भक्त हनुमान को

नमन भक्त हनुमान को

हो, कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम

कीजो, केसरी के लाल, मेरा छोटा सा ये काम

हो, मेरी राम जी से कह देना, जय सिया-राम (जय श्री राम)

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स (Shri Ram Janki Baithe Hain Mere Seene Me Lyrics In Hindi)-

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

देख लो मेरे दिल के नगीने में।।

मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,

राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,

सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में।।

हनुमान तुम्हारा क्या कहना भजन लिरिक्स - HanumanTumhara Kya kehna Bhajan Lyrics In Hindi)-

कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्ही

हनुमान तुम्हारा क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना

तेरी शक्ति का क्या कहना

सीता खोजकरी तुमने

सात समुंदर पार गये

लंका को किया शमशान प्रभु

बलवान तुम्हारा क्या कहना

तेरी भक्ति का क्या कहना..



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story