×

SMILE: बड़ा फनी सा है डायना पेंटी की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का पोस्टर

shalini
Published on: 12 July 2016 10:08 AM IST
SMILE: बड़ा फनी सा है डायना पेंटी की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का पोस्टर
X

मुंबई: कॉकटेल गर्ल डायना पेंटी की अपकमिंग फिल्म का पोस्टर देखकर हर किसी के चेहरे पर स्माइल जरुर आ जाती है। जी हां, डायना पेंटी की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘हैप्पी भाग जाएगी’ है। रिलीज हुए फिल्म के इस पोस्टर में पंजाबी लुक में एक लड़की स्कूल बैग टांग कर खड़ी हुई है। पोस्टर को देखते ही दिल में एक सवाल उठता है कि इस फिल्म की स्टोरी क्या होगी?

इस फिल्म में डायना पेंटी के साथ अभय देओल, अली फज़ल और मोमल शेख भी लीड रोल्स में हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे मुदस्सर अजीज डायरेक्ट कर रहें हैं और इसे आनंद एल राय और कृषिका लूला प्रोड्यूस कर रहें हैं।

बता दें कि यह फिल्म 19 अगस्त 2016 को रिलीज़ होने वाली है।



shalini

shalini

Next Story