×

TRAILER: ऑडियंस को जमकर गुदगुदाएगी, फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’

shalini
Published on: 24 July 2016 11:27 AM IST
TRAILER: ऑडियंस को जमकर गुदगुदाएगी, फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’
X

मुंबई: ‘कॉकटेल' से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस एक्ट्रेस डायना पेंटी की अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, अली फजल और अभय देओल भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर इतना ज्यादा फनी है कि इसे देखने के बाद आप खुद कि हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

क्या है फिल्म की स्टोरी

यह फिल्म एक ‘हैप्पी’ नाम की लड़की की कहानी है, जो अपनी ही शादी से भाग जाती है। वह अपने लवर के पास जाने की बजाय गलती से पकिस्तान पहुंच जाती है। हैप्पी काफी तेज-तर्रार पंजाबी लड़की होती है। पाकिस्तान में हैप्पी की मुलाकात अभय देओल से होती है। उसकी की वजह से अभय और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच दिक्कतें शुरू होने लगती हैं। तो अभय उसे इंडिया छोड़ने का मन बनता है और फिर उसके बाद फिल्म की स्टोरी और भी इंट्रेस्टिंग हो जाती है।

देखें फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का ट्रेलर



shalini

shalini

Next Story