×

जब लाहौर से भागकर हैप्पी पहुंच गई लखनऊ, ई-रिक्शे पर जमकर दिखाए जलवे

By
Published on: 11 Aug 2016 5:00 PM IST
जब लाहौर से भागकर हैप्पी पहुंच गई लखनऊ, ई-रिक्शे पर जमकर दिखाए जलवे
X

लखनऊ: तनु वेड्स मनु, रांझणा, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, निल बट्टे सन्नाटा, और अब हैप्पी भाग जाएगी, इन सभी सुपरहिट मूवीज में एक चीज़ जो कॉमन है, वो हैं डायरेक्टर प्रोड्यूसर आनंद एल राय।

happy bhag jayegi lucknow

आनंद एल राय एक बार फिर नए कांसेप्ट के साथ अपनी अगली मूवी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को बड़े परदे पर उतरने के लिए तैयार हैं।

happy bhag jayegi lucknow

19 अगस्त को रिलीज़ होने वाली ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की पूरी स्टार कास्ट डायना पेंटी, अभय देओल, अली फैज़ल और फिल्म की डायरेक्टर कृषिका लुल्ला और प्रोड्यूसर आनंद एल राय के साथ नवाबों के शहर लखनऊ में सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स पहुंचे।

happy bhag jayegi lucknow

जहां कलाकारों ने इन दिनों लखनऊ के चलन में शामिल हो चुके ई-रिक्शे पर बैठ कर जम कर मस्ती की।

happy bhag jayegi lucknow

हैप्पी बनी डायना पेंटी ने अपनी अदाओं का जादू बिखेरा, जबकि पंजाबी पुत्तर अभय देओल ई रिक्शे के ऊपर बैठ कर चुलबुले अंदाज़ में शरारत करते दिखाई दिए।



Next Story