×

जानें ऐश की राय से बच्चन बनने की कहानी में हैं कई ट्विस्ट

suman
Published on: 1 Nov 2016 11:10 AM IST
जानें ऐश की राय से बच्चन बनने की कहानी में हैं कई ट्विस्ट
X

aishwarya

मुंबई: साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद वर्ल्ड में इंडिया की खूबसूरती का लोहा मनवाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। उनकी खूबसूरती और नीली आंखों की पूरी दुनिया दीवानी है। आज जिस मुकाम पर ऐश है उसके पीछे उनकी लगन और मेहनत और उनका परिवार का साथ रहा है।

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aisha

ऐश्वर्या का जन्म 1 नवम्बर, 1973 को हुआ था। वर्ल्ड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक ऐश्वर्या राय का ये 43 वां जन्मदिन है। दुनियाभर में उनकी खूबसूरती की मिसाल दी जाती है। बॉलीवुड-हॉलीवुड में उनके चाहने वालों की फेहरिस्त लंबी है।

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aish7

कई लैंग्वेज का नॉलेज है ऐश्वर्या को

ऐश ने 1997 में फिल्मों में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म बॉबी देओल के साथ और प्यार हो गया थी। उसके बाद बॉलीवुड में ऐश को असली पहचान संजयलीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम से मिली। वैसे तो ऐश्वर्या ने हिंदी ,अंग्रेजी, तेलगू फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके बारे में एक खासियत है कि उनको हिंदी और अंग्रेजी के साथ ही कन्नड़,मराठी, तमिल और तुलू लैंग्वेजेज भी आती हैं। ऐश्वर्या की मातृ भाषा तुलू ही है।

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aish2

एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती की दुनिया कायल

ऐश ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया। वो कोक, फूजी, पेप्सी आदि के विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं। ऐश्वर्या की पहली फिल्म तमिल भाषा में ‘इरुवर’ थी जिसे मणि रत्नम ने बनाया था। बॉलीवुड फिल्मों में को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’से पहचान मिली। उसके बाद ऐश्‍वर्या ने पीछे मुड़कर नही देखा,उनके पास लगातार बॉलीवुड की फिल्‍मों का ऑफर आते रहे ।

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aishq

कुछ लोगोें के साथ नाम भी जुड़ा

इस दौरान बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के साथ ऐश्‍वर्या के रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में काफी सुर्खिया चलीं। सलमान के बाद विवेक ओबरॉय का भी नाम उनके साथ आया, लेकिन ऐश्‍वर्या ने कभी इस बारें में कोई बयान नहीं दिया। फिर, कुछ दिनों की डेटिंग के बाद ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने प्‍यार शादी कर ली और बन गई ऐश्वर्या राय बच्चन।

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aish1

फिलहाल, ऐश्‍वर्या रॉय, बच्‍चन फैमिली की बहु हैं उनकी एक बेटी है जिसका नाम अराध्‍या है। वहीं, अभी हाल ही में ऐश्‍वर्या रॉय बच्‍चन की फिल्‍म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ आई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया रिस्पांस पा रही है। हालांकि,फिल्म में ऐश का रोल छोटा है। लेकिन, ऐश्‍वर्या और रणबीर के इंटीमेट सींस ने सुर्खिया बटौरी है। इसी बीच उनके, उनके पति अभिषेक और बच्चन फैमिली के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थी। जो दीपावली की पार्टी पर बेबुनियाद लगी। क्योंकि उनके और उनके पति के बीच की जो नजदिकियां दिखीं उसने सबकी बोलती बंद कर दी।

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aish34

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aish4

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज....

aish12

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या की बेहतरीन फोटोज.

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या के लाइफ की बेहतरीन फोटोज....

aishwarya23

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या के लाइफ की बेहतरीन फोटोज....

aishwarya234

आगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या के लाइफ की बेहतरीन फोटोज....

aishwaryaqआगे की स्लाइड्स में देखे ऐश्वर्या के लाइफ की बेहतरीन फोटोज....

aishi1



suman

suman

Next Story