TRENDING TAGS :
बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं Kirron Kher, जानिए इनसे जुड़ी जिंदगी की ख़ास बातें
किरण खेर (Kirron Kher) एक एक्ट्रेस , सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट हैं। किरण खेर का जन्म 14 जून 1952, चंडीगढ़ में एक पंजाबी जाट सिख परिवार में हुआ।
Happy Birthday Kirron Kher: बॉलीवुड की मशहरू एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) 14 जून को अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं। बॉलीवुड फिल्मों में उन्हें सुपर मां के रूप में जाना जाता है, जो नए युग के तौर तरीके से अपने बच्चों के साथ चलना जानतीं हैं। फिल्म 'दोस्ताना' (dostana) इसका जीता जागता सबूत हैं। उनके इस जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें।
बैडमिंटन खिलाड़ी किरण खेर
किरण खेर एक एक्ट्रेस , सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट हैं। किरण खेर का जन्म 14 जून 1952, चंडीगढ़ में एक पंजाबी जाट सिख परिवार में हुआ। किरण खेल का पूरा नाम किरण ठाकुर सिंह संधू हैं। ये बात शायद की किसी को पता होगी कि किरण खेर कामयाब बैडमिंटन खिलाड़ी ( badminton player) भी रही हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नेशनल लेवल बैडमिंटन खेला हुआ है।
बीजेपी में हुई शामिल
अभिनेत्री किरण खेर चंडीगढ़ से बीजेपी की सांसद हैं। वह 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार चंडीगड़ से सांसद बनी।
एक भाई की हो गई थी मौत
किरण खेर का एक भाई और दो बहनें हैं। उनके भाई अमरिंदर सिंह संधू की 2003 में निधन हो गया था। वहीं उनकी एक बहन अर्जुन पुरस्कार विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी कंवल ठाकुर कौर हैं। दूसरी बहन शरण जीत कौर शंधू भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी की पत्नी हैं।
एक्ट्रेस ने की दो शादी
किरण खेर ने पहली शादी गौतम बेरी से की थी, वो एक बिजनेस मैन हैं। शादी के कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया। जिसके बाद किरण और अनुपन खेर ने शादी कर ली। किरण खेर का एक बेटा भी हैं किसका नाम सिकंदर खेर हैं, वो भी एक एक्टर हैं।
फ़िल्मी करियर की शुरुआत
किरण खेर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'आसरा प्यार दा' से की थी ये एक पंजाबी फिल्म थी जो 1973 में रिलीज हुई थी। जिसके बाद किरण के कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। बता दें, एक्ट्रेस ने श्याम भेगम (Shyam Benegal) में बेहतरीन अभिनय किया जिसके लिए उन्हें नेशनल अवोर्ड मिला था। बॉलीवुड फिल्मों में उनकी लोकप्रिय फिल्मों में देवदास, खामोश पानी, मैं हूं ना, वीर-जारा, रंग दे बसंती हैं। रंग दे बसंती फिल्म के लिए किरण खेर को दूसरा फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला।
फिल्म देवदास
साल 2002 में आई फिल्म देवदास में किरण खेर की एक्टिंग के सभी कायल हो गए थे। अपनी एक्टिंग से उन्होंने सभी को रुला दिया था।
जीते सभी अवॉर्ड्स
1997 नेशनल फिल्म अवॉर्ड (सरदारी बेगम), 2000 नेशनल फिल्म अवॉर्ड बेस्ट एक्ट्रेस (बारीवाली), 2003 IIFA बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड (देवदास), 2003 लोकार्नो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ब्रॉन्ज लेपर्ड अवॉर्ड (साइलेंट वाटर) ,2003 कराची इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर फॉर लीडिंग रोल (साइलेंट वाटर), 2006 स्टार स्क्रीन अवॉर्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (रंग दे बसंती), 2010 अप्सरा अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल (कुर्बान), 2011 कलर्स गोल्डन पेटल अवॉर्ड फॉर मोस्ट मनोरंजक पर्सनैलिटी।