×

हैप्पी वाला बड्डे प्रभास! एक्टिंग नहीं ये करना चाहता था 'बाहुबली'

Manali Rastogi
Published on: 23 Oct 2018 12:02 AM IST
हैप्पी वाला बड्डे प्रभास! एक्टिंग नहीं ये करना चाहता था बाहुबली
X

मुंबई: ‘बाहुबली’ फेम प्रभास मंगलवार (23 अक्टूबर) को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। चूंकि, प्रभास की बर्थडे है, इसलिए हम आपको उनके बारे में कुछ ख़ास बातें बताने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: बाघ एक्‍सप्रेस हादसा: बिना ब्‍लॉक परमीशन के खिसकाई थी पटरी, ट्रैक पर ही छोड़ दिए थे पार्ट्स

यहां जानें प्रभास के बारे में रोचक बातें

  1. प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उपपालपति है यानी प्रभास उनका सिर्फ पेन नेम है।
  2. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रभास की फिल्म बाहुबली भारतीय सिनेमा की इतिहास में सबसे महंगी फ़िल्म है।
  3. प्रभास तीनों भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। उनके बड़े भाई प्रमोद उपपालपति और बहन प्रगती है। उनके चाचा, तेलुगु अभिनेता कृष्णम राजू उपपालपति हैं।
  4. प्रभास ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में ईश्वर फिल्म के साथ की थी।
  5. ‘बाहुबली’ फेम प्रभास पहले ऐसे साउथ इंडियन एक्टर हैं, जिनका मोम का पुतला बैंकोक के मैडम तुसाद के म्यूजियम में रखा गया है।
  6. प्रभास कभी एक्टर नहीं बनाना चाहते थे। उनका मकसद एक होटल व्यवसाय करना चाहते थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें खाने में बटर चिकन और बिरयानी काफी पसंद है।
  7. प्रभास फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी के फैन हैं।

यह भी पढ़ें: लापरवाही: BJP विधायक के क्षेत्र में मोबाइल की टॉर्च जलाकर हो रहा नसबंदी कैंप में आपरेशन

यह भी पढ़ें: इन तीन आदतों को नहीं बदला तो सेक्शुअल लाइफ हो जाएगी बर्बाद

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story