×

अक्षय की फिल्म से नहीं है टकराव, 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को होगी रिलीज

suman
Published on: 9 Jun 2017 1:34 PM IST
अक्षय की फिल्म से नहीं है टकराव, जब हैरी मेट सेजल 4 अगस्त को होगी रिलीज
X

मुंबई: शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' 4 अगस्त को रिलीज होगी। इससे अक्षय कुमार की 'टॉइलेट - एक प्रेम कथा' से उनकी फिल्म का टकराव टल गया है। कई महीनों की अटकलों के बाद, फिल्म जब हैरी मेट सेजल' का यह खुलासा गुरुवार रात शाहरुख, अनुष्का और इम्तियाज द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया।

दिलचस्प बात है कि फिल्म का शीर्षक इम्तियाज की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' की यादों को ताजा कर देता है। इस रोमांटिक फिल्म की शूटिग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है।

अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों 'रब ने बना दी जोड़ी' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'जब हैरी मेट सेजल' 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर रिलीज होगी और यह लंबा सप्ताहांत है क्योंकि इसी सप्ताह स्वतंत्रता दिवस भी है।

सूत्र ने कहा, 'जब हैरी मेट सेजल' और 'टॉइलेट - एक प्रेम कथा' दोनों फिल्मों के अपने दर्शक हैं। इस वर्ष की शुरुआत में शाहरुख की फिल्म 'रईस' का 'काबिल' से टकराव हो चुका है।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story