×

पापा अनिल कपूर के बारे में हर्षवर्धन बोले- शुरू कर दी बिंद्रा पर बायोपिक की तैयारी

By
Published on: 20 Sept 2017 2:37 PM IST
पापा अनिल कपूर के बारे में हर्षवर्धन बोले- शुरू कर दी बिंद्रा पर बायोपिक की तैयारी
X

मुंबई: पर्दे पर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका निभाने को तैयार अभिनेता हर्षवर्धन कपूर का कहना है कि उनके पिता अनिल कपूर ने पहले ही अपजीत बिंद्रा की भूमिका निभाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अपजीत बिंद्रा वर्ष 2008 बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट के पिता हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय सर्जिकल स्टाइक पर बनेगी बॉलीवुड फिल्म, जानिए क्या होगा नाम?

हर्षवर्धन ने मंगलवार को अनिल और अपजीत के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों शराब का ग्लास हाथ में लिए नजर आ रहे हैं।



इसके साथ उन्होंने कहा, "पर्दे और असल जिंदगी के पिता मिले और इस अद्भुत फिल्म के लिए जाम उठाया। डैड ने बिंद्रा सीनियर से मुलाकात के मामले मुझे हरा दिया है और पहले ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसकी शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार है।"

यह भी पढ़ें: लिप सिंग बैटल’ में खुलेगा रवीना का राज, कैसे उनकी बॉडी पर आ गए अनिल कपूर जैसे बाल

बायोपिक की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। कथित तौर पर यह अभिनव और उनके पिता के रिश्ते पर आधारित है।

हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मिर्जिया' के साथ करियर की शुरुआत की थी। इन दिनों वह विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म 'भावेश जोशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह इस वर्ष के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है।

-आईएएनएस



Next Story