Sanam Teri Kasam फेम Harshvardhan Rane ने शुरू की अगली फिल्म की तैयारी, फैंस हुए एक्साइटेड

Harshvardhan Rane film Deewaniyat: अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं, जिसका नाम दीवानियत है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 April 2025 4:37 PM IST
Harshvardhan Rane film Deewaniyat
X

Harshvardhan Rane film Deewaniyat

Deewaniyat Film Update: बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे का नाम पिछले दिनों खूब सुर्खियों में था, जी हां! हर्षवर्धन राणे की री रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही कर दिया था। सनम तेरी कसम फिल्म 7 फरवरी को दोबारा से रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। वहीं अब अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट चुके हैं, जिसका नाम दीवानियत है। हर्षवर्धन राणे ने दीवानियत फिल्म से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो गया है।

हर्षवर्धन राणे फिल्म दीवानियत (Harshvardhan Rane film Deewaniyat)

हर्षवर्धन राणे अपनी फिल्म दीवानियत के जरिए फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउंसमेंट मार्च महीने में की गई थी और अब हर्षवर्धन राणे ने फिल्म पर एक अपडेट दिया है, जिसे देख फैंस खुश हो उठे हैं।

हर्षवर्धन राणे ने दीवानियत फिल्म से जुड़ी चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें और तो स्क्रिप्ट की तस्वीरें हैं और एक तस्वीर हर्षवर्धन राणे की है, जिसमें वे अपनी मस्कुलर बॉडी दिखा रहें हैं। इन तस्वीरों के साथ हर्षवर्धन राणे ने कैप्शन में लिखा, "दीवानियत.... कैरेक्टर बिल्डिंग शुरू...।" हर्षवर्धन राणे का ये पोस्ट देख उनके फैंस बेहद खुश हैं और कमेंट बॉक्स में फिल्म के लिए अपनी उत्सुकता भी जाहिर कर रहें हैं, कुछ फैंस तो यह भी कह रहें हैं कि वे दीवानियत फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखेंगे।

हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर (Harshvardhan Rane film Deewaniyat Teaser)

हर्षवर्धन राणे की दीवानियत का टीजर फिल्म अनाउंसमेंट के साथ ही रिवील किया गया था, जिसमें एक गुलाब का फूल दिखाई दे रहा है, और अंत में गुलाब के फूल के साथ एक हाथ भी दिखाई देता है, जो खून से लथपथ है। इसी के साथ बैकग्राउंड में एक बेहद ही हार्टब्रेक करने वाला डायलॉग सुनाई दे रहा था, जो है - तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं। ये मरते दम तक रहेगा, सिर्फ आज नहीं....तू दिल तोड़ भी देगी, तो हर टूटा टुकड़ा सिर्फ तेरे लिए धड़केगा....ये इश्क है सिर्फ चिंगारी नहीं, ये आग बनकर भड़केगा। तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम, मेरी जरूरत है। ये तेरी इस बदनसीब दीवाने की दीवानियत है।

कब रिलीज होगी फिल्म दीवानियत (Harshvardhan Rane film Deewaniyat Release Date)

हर्षवर्धन राणे की फिल्म दीवानियत का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहें हैं, हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म में सोनम बाजवा नजर आएंगी, वहीं 2025 के अंत तक हर्षवर्धन राणे की ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story