×

रिलीज हुआ फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई’ का ट्रेलर, दिखा श्रद्धा का दमदार अंदाज

By
Published on: 18 July 2017 4:00 PM IST
रिलीज हुआ फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई’ का ट्रेलर, दिखा श्रद्धा का दमदार अंदाज
X

मुंबई: बॉलीवुड की बागी गर्ल श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीना’ के पोस्टर्स आने के बाद लोग इस फिल्म के ट्रेलर का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब लोगों का इंतजाम ख़त्म हो गया है।

श्रद्धा फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ मुंबई’ में अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का रोल निभा रही हैं। इसे अपूर्वा लाखिया ने डायरेक्ट किया है और लीड रोल में श्रद्धा कपूर हैं। जबकि दाउद इब्राहिम के रोल में सिद्धांत नजर आएंगे।

फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप समझ जाएंगे कि इसमें आपको श्रद्धा का दमदार अंदाज दिखने वाला है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि हसीना के पति की मौत के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है। वह अपने भाई का कारोबार संभालने पर कैसे कानून के हत्थे चढ़ती है, यह बखूबी दिखाया गया है। ट्रेलर 2 मिनट 8 सेकंड का है। फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होगी।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म का दमदार ट्रेलर



Next Story