×

अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- परवाह करने वाले होते हैं आलोचक

By
Published on: 9 July 2017 2:55 PM IST
अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा- परवाह करने वाले होते हैं आलोचक
X

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन का मानना है कि आलोचना एवं परवाह का चोली-दामन का साथ है। अमिताभ ने रविवार को ब्लॉग में लिखा, "जब कोई आपकी आलोचना करे तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह शख्स आपकी बहुत परवाह करता है। आपको उसे सम्मान देना चाहिए। ये शब्द मेरे नहीं है लेकिन मैं इन्हें पसंद करता हूं।"

अमिताभ पिछले चार से अधिक दशकों से हिंदी फिल्म जगत का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि साहस, ज्ञान और परिपक्वता जैसे गुण समय के साथ आते हैं।

अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा, "साहस, ज्ञान और परिपक्वता मानव प्रकृति के तत्व हैं, जो आत्मसार करने में कई पीढ़ियां लग जाती है।"

अमिताभ 'ठग्स ऑफ हिदुस्तान' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।



Next Story